भोपाल : मध्यप्रदेश के हारदा जिले से एक दुखद खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक नाव दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी है.
Boat capsizes in Harda district, Madhya Pradesh: 5 dead (including 2 children). DM announces ex gratia of Rs.1 lakh for family of deceased.
— ANI (@ANI) November 15, 2015
मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है. इधर दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये देनी की घोषणा डीएम की ओर से की गयी है.