वैंकया नायडू ने कहा, ”थूकना और भागना” कांग्रेस की रणनीति

02 : 20 PM :कांग्रेस सदस्यों के आसन के समक्ष आकर सरकार पर ‘‘तानाशाही’’ का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने के कारण हुए हंगामे के चलते राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. 02 : 10 PM : संसदीय कार्यमंत्री वैंकया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 10:56 AM

02 : 20 PM :कांग्रेस सदस्यों के आसन के समक्ष आकर सरकार पर ‘‘तानाशाही’’ का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने के कारण हुए हंगामे के चलते राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी.

02 : 10 PM : संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि यह सरकार बहुत लोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है. हम सभी को एक साथ लेकर चलने में विश्‍वास रखते हैं लेकिन विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जवाब देने का मौका नहीं देना चाहती है. केवल विपक्ष आरोप लगाती है उसपर चर्चा नहीं करती है. उन्होंने कहा कि ‘थूकना और भागना’ कांग्रेस की रणनीति है.

02 : 01 PM :कांग्रेस के धरने पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मेरे पास कुछ प्रस्ताव नहीं आया है. मुझसे कोई मिला ही नहीं है. किसी ने कुछ कहा ही नहीं है तो क्या निर्णय लूं. मैंने सभी को नहीं कहा कि सदन से बाहर जाओ वे अपनी मर्जी से बाहर गये हैं.

12 : 10 PM :लोकसभा में विदेश मंत्री ने कहा कि मैं चर्चा के लिए पहले ही तैयार थी. उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र का यह तीसरा सप्ताह है और मैं चाहती हूं कि सत्र खत्म होने के पहले मैं अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दूं. यदि ऐसा नहीं किया गया तो यह मेरे साथ अन्याय होगा. मैं दो हफ्ते से जवाब देने के लिए सदन में आ रही हूं. विपक्ष चर्चा नहीं देना चाहती. मैं विपक्ष को बता देना चाहती हूं कि मैंने कभी ललित मोदी की मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि मुझ पर सवाल उठाने वालों को मैं चुनौती देती हूं कि वे एक भी दस्तावेज , एक भी पत्र या एक भी ईमेल मुझे दिखा दें जिसमें मैंने ब्रिटिश सरकार से ललित मोदी के मामले में सिफारिश की हो. यदि एक कैंसर से पीडित महिला की मदद करना अपराध है तो मैं देश के समक्ष अपना गुनाह कुबूल करती हूं और इसके लिए सदन मुङो जो सजा देना चाहे , मैं भुगतने के लिए तैयार हूं. यदि सोनिया गांधी मेरी जगह होतीं तो क्या वे ऐसी कैंसर पीडित महिला को मरने के लिए छोड देतीं। यह बडा मानवीय संवेदना का मामला है. यह ललित मोदी की मदद करने का मामला नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे करीबी विपक्षी दोस्त मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. इस समय मेरे ग्रह खराब चल रहे हैं. मुङो विश्वास है कि ग्रहों की दशा जल्द ठीक होगी.

11 : 27 AM :कांग्रेस सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

11 :10 AM :राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को हुए आतंकी हमले के संबंध में बयान देते हुए मारे गये जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गये जबकि 14 जवान घायल हो गये. एक आतंकी को जवानों ने ढेर कर दिया. इस हमले के बाद एक आतंकी को स्थानीय लोगों की मदद से जिंदा पकड़ा गया है. आतंकियों के पास से दो एके-47 तथा ग्रेनेट बरामद हुआ है. जिंदा पकड़े गये आतंकी से पूछताछ जारी है, पकड़े गए आतंकी का संबंध पाकिस्तान से है.

11 : 04 AM :लोकसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है. वहीं धरना स्थल पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी आवाज संसद में दबायी जा रही है.नगा समझौते को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तीन राज्यों मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश की आवाज को दबाया जा रहा है.

10 : 46 AM -25 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज लगातार तीसरे दिन भी कांग्रेस का संसद परिसर में धरना जारी है. कांग्रेस के अलावा आज भी विपक्ष के कई सांसद धरने में देखे गये. धरना स्थल पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार घमंडी है.नागालैंड में उग्रवादी संगठन के साथ समझौते पर प्रश्‍न चिन्ह उठाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इस सबंध में मोदी सरकार ने मुख्‍यमंत्रियों को विश्‍वास में नहीं लिया.

Next Article

Exit mobile version