म्युचुअल फंड कंपनियों की राह चला EPFO, आज से शेयर बाजार में करेगा निवेश
मुंबई : बदलते दौर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने भी खुद में बदलावा लाया है. इपीएफओ आज से शेयर बाजार में निवेश करेगा. शुरुआती दौर में वह अपनी पूंजी के पांच प्रतिशत तक बाजार में निवेश करेगी. इपीएफओ के प्रमुख केके जालान ने एक समाचार चैनल से कहा है कि शुरुआती दौर में […]
मुंबई : बदलते दौर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने भी खुद में बदलावा लाया है. इपीएफओ आज से शेयर बाजार में निवेश करेगा. शुरुआती दौर में वह अपनी पूंजी के पांच प्रतिशत तक बाजार में निवेश करेगी. इपीएफओ के प्रमुख केके जालान ने एक समाचार चैनल से कहा है कि शुरुआती दौर में पांच से छह हजार करोड रुपये इक्विटी बाजार में निवेश किया जायेगा. आज मुंबई में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय इसकी शुरुआत करेंगे.
इपीएफओ को उम्मीद है कि इस तरह के लांग टर्म निवेश से संस्था को 15 प्रतिशत तक का मुनाफा होगा. इपीएफओ ने निवेश के लिए पांच फंड मैनेजरों को नियुक्त किया है. हालांकि संस्था एसबीआइ म्यूचअल फंड पर ही सर्वाधिक भरोसा कर रही है और उसी के माध्यम से उसका मुख्य तौर पर निवेश होगा.
केके जालान ने यह भी कहा है कि सकल निवेश में 75 प्रतिश नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर और 25 प्रतिशत निवेश बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि इटीएफ में भी पांच से 20 प्रतिशत निवेश किया जा सकता है. जरूरत पडने पर इसमें निवेश बढाने के लिए समिति से मंजूरी ली जायेगी.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने अप्रैल में इपीएफओ के लिए नये प्रावधान का एलान किया था. इसमें इपीएफओ को इक्विटी और इक्विटी से जुडी योजनाओं में अपने 15 प्रतिशत तक निवेश की स्वीकृति दी गयी थी. अबतक इपीएफओ बिना जोखिम वाले प्रोडेक्ट में पहल करता रहा है. लेकिन, इस नयी पहल से उसे उम्मीद है कि संस्था व निवेशकों दोनों को लाभ होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.