नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी कौशल को मध्यप्रदेश की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया है. एक आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे को यह जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने नियुक्ति प्रकिया पर सवाल खड़े किये.
Advertisement
एक और विवाद में फंसीं सुषमा, मप्र सरकार ने पति और बेटी को बनाया था सरकारी वकील
Advertisement
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी कौशल को मध्यप्रदेश की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया है. एक आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे को यह जानकारी मिली. इसके बाद […]
ऑडियो सुनें
इस नियुक्ति पर भाजपा ने सफाई दी है कि यह नियुक्ति वैध है और कानूनी प्रकिया के तहत की गयी है. इसमें कोई नयी बात नहीं है कि वकील राज्यों को प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे पहले भी पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल जैसे लोग राज्यों का प्रतिनिधित्व सुप्रीम कोर्ट में कर चुके हैं. दूसरी तरफ आरटीआई कार्यकर्ता ने यह भी खुलासा किया कि इस लिस्ट में अरुण जेटली की बेटी सोनिया जेटली का भी नाम शामिल है, जिन्होंने बाद में पद से इस्तीफा दे दिया.
पहले ही आरोपों में घिरीहैं सुषमा स्वराज
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद को लेकर सुषमा स्वराज पहले ही आरोपों में घिरी हुई हैं. सुषमा स्वराज पर ललित मोदी को विदेश जाने में मदद करने का आरोप लगा है. सुषमा पर आरोप है कि वह जानती थीं कि ललित मोदी मनी लॉड्रिंग समेत कई गंभीर मामलों में आरोपी हैं, फिर भी उन्होंने ललित मोदी की मदद की. सुषमा पर अपने परिवार के एक सदस्य का विदेश में नामांकन को लेकर भी ललित से सहयोग लेने का आरोप लगा. इस सारे विवादों पर सुषमा ने ट्वीट करके अपनी सफाई जरूर दी लेकिन उसके बाद उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली.
घर के बाहर हो रहे हैं प्रदर्शन
कांग्रेस युवा मोरचा पहले ही सुषमा स्वराज के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है और लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस मामले में सफाई की मांग कर रहा है. कांग्रेस सुषमा से इस्तीफे की भी मांग पर भी अड़ा है. आज आम आदमी पार्टी (आप) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने यहां सुषमा स्वराज के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया और ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग की.
आप के पालम क्षेत्र की विधायक भावना गौड समेत पार्टी के 300 से अधिक कार्यकर्ता मध्य दिल्ली में लुटियन क्षेत्र में उनके आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्खास्त करने की भी मांग की. विरोध प्रदर्शन के समय हालांकि सुषमा स्वराज अपने आवास में मौजूद नहीं थी. विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुडे एक समारोह में हिस्सा लेने अमेरिका रवाना हो गयीहै.
आप की युवा इकाई के नेता विकास योगी ने कहा, ‘‘ मोदी सरकार ने कहा था कि न खायेंगे और खाने देंगे. ऐसी स्थिति में भाजपा और सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्खास्त करे जिन्होंने ललित मोदी की मदद की.’’ विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी को हिरासत में नहीं लिया गया हालांकि पुलिस, आप कार्यकर्ताओं को बसों से रेडक्रास मेट्रो स्टेशन तक ले गए.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition