खंडवाः मध्यप्रदेश के घोगलगांव में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ाए जाने के विरोध में 11 अप्रैल से जल सत्याग्रह चल रहा है. 31वें दिन भी उनका सत्याग्रह जारी है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह जल सत्याग्रह करने वालों से मिलेंगे. इससे पहले कुमार विश्वास इन सत्याग्रहियों से मिल चुके हैं और इनका दर्द […]
खंडवाः मध्यप्रदेश के घोगलगांव में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ाए जाने के विरोध में 11 अप्रैल से जल सत्याग्रह चल रहा है. 31वें दिन भी उनका सत्याग्रह जारी है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह जल सत्याग्रह करने वालों से मिलेंगे. इससे पहले कुमार विश्वास इन सत्याग्रहियों से मिल चुके हैं और इनका दर्द भी उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा किया था.
जल सत्याग्रह के मद्देनजर कई लोगों ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की सत्याग्रह पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल हस्तक्षेप करते हुए विस्थापितों की पुनर्वास की मांग स्वीकार करने का आग्रह किया.लेकिन अबतक कोई राहत इन सत्याग्रहियों को नहीं दिया गया है. सत्याग्रह करने वालों के स्वास्थ्य में लागातार गिरावट आ रही है. पैरों में बड़े- बड़े छाले हो गये हैं लेकिन सत्याग्रही अपनी मांग को लेकर अड़े हैं.
कई राजनेता इन सत्याग्रहियों को मनाने पहुंचे लेकिन मांग ना मानें जाने तक उन्होंने पीछे ना हटने का फैसला लिया है. बांध का जल स्तर 189 मीटर से 191 मीटर किए जाने के बाद कई लोग बेघर हो गये. जलस्थर बढ़ जाने के बाद लोग लागातार जलस्तर घटाने की मांग कर रहे हैं. अब इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है. आप के पूर्व एडमिरल रामदास ने भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की थी अब किसान आंदोलन के जरिये आप इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने की कोशिश करेगी.