25.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 07:46 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोलकाता दौरे के दूसरे दिन दक्षिणेश्वर में पूजा के बाद आसनसोल पहुंचे मोदी, बर्नपुर स्टील प्लांट का किया उद्घाटन

Advertisement

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. आज उनका दूसरा दिन है. सुबहसुबह करीब सात बजकर 55 मिनट पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे जहां श्री रामकृष्ण रहते थे. प्रधानमंत्री ने वहां प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने मंदिर की मुख्य देवी काली के दूसरे रुप भवतारिणी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. इस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. आज उनका दूसरा दिन है. सुबहसुबह करीब सात बजकर 55 मिनट पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे जहां श्री रामकृष्ण रहते थे. प्रधानमंत्री ने वहां प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने मंदिर की मुख्य देवी काली के दूसरे रुप भवतारिणी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.

इस तरह मोदी के दिन की शुरुआत हुई. मोदी अब आसनसोल पहुंचे हैं यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया . इसके बाद उन्होंने आसनसोल स्थित बर्नपुर स्टील प्लांट को देश को समर्पित किया. यहां उन्होंने कहा कि राज्य और देश को मिलकर काम करना होगा. देश से बड़ा कोई दल नहीं है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी सरकार में किसी घोटाले की कोई खबर नहीं है.राजनीतिक मतभेद होंगे लेकिन विकास प्रभावित नहीं होना चाहिए.

रामकृष्ण मठ और मिशन के संन्यासियों के साथ गहरा अपनापन व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे स्वयं को उनके ‘‘घर का लडका’’ बताया.

मोदी कल शाम जब कोलकाता के एक अस्पताल में मठ के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद से मिलने गए तो पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया गया. इस पर मोदी ने कहा कि वह संन्यासियों में से ही एक हैं और उनका इस तरह भव्य स्वागत नहीं किया जाना चाहिए.

मठ के सहायक सचिव स्वामी सुबीरानंद ने प्रधानमंत्री को यह कहते हुए उद्धृत किया ‘‘घर का लडका अगर घर आया है तो उसका स्वागत किया जाता है क्या ?’’स्वामी आत्मस्थानंद को अपना गुरु बताते हुए मोदी ने भिक्षुओं और मिशन द्वारा संचालित अस्पताल के प्राधिकारियों से कहा ‘‘आप लोग मेरे गुरुजी की सेवा कर रहे हो. उनका ध्यान रखना.’’स्वामी सुबीरानंद ने बताया कि मुलाकात के बाद मोदी के व्यक्तित्व में नई उर्जा और ताजगी महसूस हो रही थी.उन्होंने बताया ‘‘वह हमेशा मठ के प्राधिकारियों से संपर्क बनाए रखते हैं. वह श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के आदशरें का पालन करते हैं.’’

प्रधानमंत्री की अगवानी करने वाले मंदिर के ट्रस्टी और सचिव कुशल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रार्थना कर देश के विकास के लिए शक्ति मांगी.चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंदिर प्रशासन से यह भी कहा कि वह मंदिर के उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में रहे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंदिर के उन्नयन में निजी दिलचस्पी दिखाई. प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में उस कक्ष में भी गए जहां रामकृष्ण रहते थे.

मंदिर में प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट बिताए. उनके साथ भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी थे.कोलकाता के समीप दक्षिणोश्वर में हुगली नदी के तट पर स्थित यह मंदिर रामकृष्ण से अपने जुडाव के लिए प्रसिद्ध है जो 19वीं सदी के बंगाल के रहस्यवादी थे. इसके बाद प्रधानमंत्री का रामकृष्ण मठ और मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूरमठ जाने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री ने कल कोलकाता में तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की जिसमें अटल पेंशन योजना और दो बीमा योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सियासी दूरियां शनिवार को मिटती नजर आयीं. सामाजिक सुरक्षा की तीन बीमा योजनाओं को लॉन्च के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उन पर भरोसा है. उन्हें पता है कि कोई विकास कर सकता है तो वह ही (मोदी) कर सकते हैं.

नजरुल मंच में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि अधिकांश पंचायत इलाकों में बैंकिंग की सुविधा नहीं है. 3500 ग्राम पंचायतों में से एक हजार से अधिक में बैंकिंग परिसेवा नहीं है. कमजोर वर्ग इससे सर्वाधिक प्रभावित होता है. मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि कई योजनाएं ऐसी होती हैं जो गरीब जनता तक नहीं पहुंच पातीं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो चिंता व्यक्त की है, वह उससे सहमत हैं. गांवों में अभी भी बैंकों की सुविधा नहीं है. लेकिन यह 60 वर्ष का हिसाब है. मुख्यमंत्री ने यह चिंता उनके सामने इसलिए प्रकट की है क्योंकि उन्हें भरोसा है कि कोई इस दिशा में काम करेगा तो वह ही करेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कन्याश्री परियोजना की खूबियों को गिनाते हुए केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परियोजना’ से इसे बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की परियोजना का बजट जहां 100 करोड़ है वहीं कन्याश्री परियोजना का बजट 1000 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री ने परियोजना को असंगठित क्षेत्र तक पहुंचाने की जरूरत बताते हुए केंद्र व राज्य सरकार के मिल कर काम करने की जरूरत पर बल दिया.
मोदी ने लॉन्च की गयी बीमा योजनाओं के संबंध में कहा कि यह चुनावी परियोजना नहीं है. इसका लाभ तो बाद में मिलेगा. प्रधानमंत्री ने बताया कि यह परियोजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है. उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा की इन योजनाओं के उदघाटन के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी व ममता बनर्जी के अलावा एक ही मंच पर भाजपा सांसद व गायक बाबुल सुप्रियो व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी थे. बाद में मुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की और राज्य की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
बीमार गुरु से मिले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकृष्ण मठ और मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानांद महाराज से मुलाकात की जिन्हें वह अपना गुरु मानते हैं. मोदी शहर में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान गये, जहां यह बुजुर्ग स्वामी स्वस्थ हो रहे हैं. मोदी ने उनके चरण स्पर्श किये और गुरु ने उन्हें आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें भेंट स्वरुप बेलूड मठ मंदिर की एक शॉल और धोती प्रदान की गयी. दोनांे ने गुजराती में बात की, एक दूसरे का हाल चाल पूछा और पुराने दिनांे को याद किया. मोदी स्वामी आत्मस्थानानंद से उस समय आध्यात्मिक मार्गनिर्देश लिया करते थे जब दोनों राजकोट में थे. अस्पताल के सचिव बिजने महाराज ने बताया कि मुलाकात के बाद मोदी को बेलूडमठ से पायीश (खीर) और संदेश (बंगाली मिठाई: दी गयी. स्वामी आत्मस्थानांद 97 साल के हैं. वह बुढ़ापे की समस्याआंे से ग्रसित हैं. चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बतायी है. मोदी का कल सुबह बेलूड़ मठ जाने का कार्यक्रम है. उनके प्रसिद्ध दक्षिणोश्वर काली मंदिर जाने की भी उम्मीद है जहां श्री रामकृष्ण रहा करते थे. किशोरावास्था में मोदी संन्यासी बनने बेलूड़ मठ गये थे लेकिन उनके अनुरोध को खारिज कर दिया गया और उनसे कहा गया कि उनकी कहीं और जरूरत है.
नेताजी के परिजन मोदी से मिले
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की और नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किये जाने की अपनी लंबित मांग उनके सामने रखी. नेताजी के पौत्र चंद्रकुमार बोस ने मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘बोस परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आज हमने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और कहा कि नेताजी से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की है.’ बोस ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां राजभवन में मोदी के साथ 20 मिनट तक बातचीत की. उन्होंने कहा कि दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए उनकी मांग पर प्रधानमंत्री का काफी सकारात्मक रुख रहा. बोस ने कहा, ‘मोदी जी ने हमसे कहा कि ऐसी चीजें दो तीन बैठकों में सुलझायी नहीं जा सकतीं. उन्होंने हमें दिल्ली आने का आमंत्रण दिया और हमसे कहा कि हमें, बोस परिवार, नेताजी के अध्ययनकर्ताओं, सरकारी प्रतिनिधियों को एकसाथ बैठना चाहिए तथा मामले पर चर्चा करनी चाहिए और हम सभी को इस पर काम करना चाहिए’.
पीएम से ममता ने की कर्ज माफी की मांग
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंप कर राज्य के 2.74 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ को पूरी तरह माफ करने की अपील की है. शनिवार रात राजभवन जाकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. दोनों नेताओं में लगभग 35 मिनट तक बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य की विभिन्न योजनाओं के लिए जो राशि आवंटित की थी, उसमें कटौती की जा रही है.
इससे यहां की योजनाओं का काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देने की अपील की. प्रधानमंत्री ने भी इस आग्रह पर गौर करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने सात पेजों में 15 सूत्री मांगों की सूची मोदी को सौंपी. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रधानमंत्री से बंगाल के ऋण के बोझ को कम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य आर्थिक संकट से गुजर रही है. वाम मोरचा सरकार के दौरान लिये गये कर्ज से वर्तमान सरकार प्रभावित हो रही है, क्योंकि करीब दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने में राज्य का सरकारी कोष खाली हो जा रहा है. इस बैठक में छिटमहल व तीस्ता समझौते को लेकर भी पीएम व सीएम के बीच बातचीत हुई है. इससे पहले, नजरूल मंच में जन सुरक्षा बीमा योजना की लांचिंग कार्यक्रम के पहले प्रधान्नमंत्री व मुख्मयंत्री के बीच एकांत में बैठक हुई. इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसे लेकर कयास लगाये जा रहे हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर