28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:44 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिंदुवार जानिए, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कब कौन-सी बड़ी घोषणा की

Advertisement

01: 15 PM-नयी ट्रेनों की घोषणा समीक्षा के बाद की जायेगी जो इसी सत्र में लाया जायेगा. 01: 12 PM-रेलवे में सौर उर्जा के इस्तेमाल का विस्तार किया जायेगा. स्टेशन और गाडियों को कंपनियों का नाम दिया जायेगा जिसके बदले कंपनियों से पैसा लिया जायेगा. रेलवे भर्ती के लिए आवेदन ऑन लाईन लिया जायेगा. रेलवे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

01: 15 PM-नयी ट्रेनों की घोषणा समीक्षा के बाद की जायेगी जो इसी सत्र में लाया जायेगा.

01: 12 PM-रेलवे में सौर उर्जा के इस्तेमाल का विस्तार किया जायेगा. स्टेशन और गाडियों को कंपनियों का नाम दिया जायेगा जिसके बदले कंपनियों से पैसा लिया जायेगा. रेलवे भर्ती के लिए आवेदन ऑन लाईन लिया जायेगा. रेलवे विवि खोलने का प्रवधान इस बजट में है.

01 : 06 PM-रेल मंत्री ने कहा रेलवे में निवेश के लिए पैसा नहीं बचता है. 2015-16 का रेलवे योजना बजट पिछले साल के मुकाबले 52 प्रतिशत बढकर 1.11 लाख करोड रुपये करने का प्रस्ताव. रेलवे के विकास के लिए केवल सरकार नहीं बाजार से भी पैसा लाया जायेगा. दिल्ली में महिला डिब्बे में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.

01:01 PM – दुर्घटना रोकने के लिए एक्शन प्लान लाया जायेगा. बुलेट ट्रेन की रिपोर्ट अगले साल लाया जायेगा. बिना गार्ड के फाटक पर अलार्म लगाये जायेंगे. रेलवे के विकास के लिए पीपीपी मॉडल अपनाया जायेगा. लोकल ट्रेनों को आधुनिक बनाया जायेगा. अहमदाबाद और मुम्बई के बीच हाई स्पीड रेलगाडी परियोजना के लिए व्यवहारिकता अध्ययन रिपोर्ट इस साल मध्य तक आने की उम्मीद.

12 :57 PM-असम की बराक घाटी को इस साल ब्राड गेज रेल लाइन से जोडा जायेगा. 9 रूट में 200 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौडेगी ट्रेन. रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढाने के लिए ट्रांसपोर्ट लाजिस्टिक्स कारपोरेशन आफ इंडिया नाम से नई कंपनी बनाने की घोषणा. रेल टिकट अब यात्रा तिथि से 120 दिन पूर्व बुक किये जा सकेंगे, अभी यह समय सीमा 60 दिन है.

12 : 46 PM -प्रभु ने कहा इस्तेमाल करो और फेंको श्रेणी के बिस्तर सभी स्टेशनों पर भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराये जायेंगे. पूर्वोतर राज्यों से रेल को जोड़ना हमारा लक्ष्‍य है. अपर बर्थ में चढ़ने के लिए सीढियों का इंतेजाम किया जायेगा. 9400 किलोमीटर रेल मार्गो के दोहरीकरण, तीहरीकरण एवं चौहरीकरण की योजना जिसपर 96,182 करोड रुपये खर्च होगा.

12: 41 PM – गाडियों के आवागमन की सूचना के लिए एसएमएस एलर्ट से देने की तैयारी की जा रही है. भीड वाली गाडियों में 24 की जगह 26 डब्बे लगाने सहित अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढाने की भी योजना है. चार महीना पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन.

12: 38 PM-अगले पांच वर्षो में रेलवे में 8.50 लाख करोड रुपये के निवेश का लक्ष्य है. स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा बढाई जायेगी. 200 नये आदर्श स्टेशन बनाये जायेंगे. जनरल बोगी में मोबाईल चार्ज करने की सुविधा दी जायेगी. रेलवे की सफाई के लिए नया विभाग होगा. मुंबई में एसी लोकल चलाई जायेगी. सिनियर सिटीजन को लोवर बर्थ की सुविधा दी जायेगी. स्टेशन में स्कलेटर और लिफ्टर के लिए 120 करोड़ दिये जायेंगे.

12 : 32 PM-रेलवे अगले पांच वर्षो में पटरियों की क्षमता को 10 प्रतिशत बढाकर 1.38 लाख किलोमीटर करेगी. स्वच्छ रेलवे, स्वच्छ भारत का नारा देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेल आपका चलता फिरता घर है. 108 ट्रेन में ई-कैटरिंग की सुविधा दी जायेगी. पीने के पानी के लिए वाटर वेंडिंग मशीन होगी. सिपाहियों के सफर के लिए वारंट सिस्टम खत्म किया जायेगा.

12: 29 PM-प्रभु ने कहा कोयला, लोहा और सीमेंट जैसे थोक माल की ढुलाई के लिए रेलवे की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से भागीदारी करने का इरादा है. देशभर में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नंबर 138 जारी किये जायेंगे. सुरक्षा संबंधी हेल्पलाईन 182 होगा. जेनरल टिकट की बुकिंग केवल पांच मिनट में होगी.

12 : 23 PM-रेल मंत्री ने कहा रेल की दैनिक यात्री परिवहन क्षमता को 2.1 करोड से बढकर 3 करोड करने की योजना है. अगले पांच वर्षो में अधिक व्यस्त रेल मार्गो की क्षमता के विस्तार पर जोर होगा.रेलवे के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए विशेष प्रयोजन कंपनियां :एसपीजी: गठित करने का विचार किया जायेगा. यात्री किराये में कोई बढोत्तरी नहीं किये जायेंगे.

12: 20 PM-रेल की क्षमता और संरचना में सुधार किये जायेंगे. रेलवे के लिए सरकार ने चार लक्ष्‍य बनाये हैं जिसमें रेलवे को आत्मनिर्भर बनाना प्रमुख है. अन्य तीन सुरक्षा, क्षमता और यात्री सुविधा है.

12: 15 PM-रेलवे में एक ही ट्रेक पर राजधानी और मालगाड़ी चलानी पड़ती है. रेल हर भारतीय के दिल में बसा है. पिछले वर्षों में रेलवे की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ. रेलवे की स्थिति की सुधार पर उन्होंने कहा कि जब मैंने कहा कि हे प्रभु ये कैसे होगा तो उस प्रभु नपे कुछ जवाब नहीं दिया तो इस प्रभु ने ही सोचा…

12 : 10 PM-रेलवे मंत्री ने कहा रेलवे जो प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है. देश का रेल मानचित्र उन धमनियों की तरह है जो देश में रेलवे का प्रसार करता है. अभी तक इसमें सुवधिाओं का प्रसार नहीं हो पाया. गांधी ने रेल से देश को पहचाना.

12: 00-रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट और श्‍वेत पत्र सदन के पटल पर रख दिया है.

11: 32 AM-रेल मंत्री सुरेश प्रभु संसद भवन पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वे 2015-16 का रेल बजट पेश करेंगे. उनके साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं.

11: 27 AM-रेल भवन से निकले सुरेश प्रभु यहां से वे संसद जायेंगे.

11: 05 AM -सुरेश प्रभु रेल भवन पहुंचे चुके हैं. इससे पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बजट अच्छा होगा. यह जनता का बजट होगा. अब से लगभग एक घंटे के बाद वह सदन में रेलवे बजट पेश करेंगे.11 : 35 बजे वे संसद भवन पहुंचेंगे.

10 : 09 AM-पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे में पहले बुनियादी सुविधाओं पर ध्‍यान देने की जरुरत है. यात्री सुविधाओं का भी ध्‍यान रखा जाना चाहिए.बुलेट ट्रेन ‘एलिस ऑफ वंडरलैंड’ की तरह है. यह एक अच्छा आइडिया है लेकिन एक किमी के लिए इसमें करीब 300 करोड़ का खर्च आता है. यह इस रेल बजट में आना संदेहास्पद है.

09 : 57 AM -रेल बजट की कॉपी संसद लाई गई.

09 : 52 AM – रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा यह बजट देश के हर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायेगा. रेलवे से जुडी सभी चुनौतियों को ध्‍यान में रखा जायेगा. पूरा रोड मैप बजट में होगा. यात्रियों की सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्‍यान रखा जायेगा.

09 : 38 AM- रेलवे की वित्तीय खस्ताहाली के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज अपना पहला बजट पेश करेंगे जिसमें किराये-भाड़े पर लोगों की नजर होगी. साथ ही लोग यह भी देखेंगे कि सेवाओं में सुधार, सुरक्षा और साफ-सफाई के लिए क्या पहल की जा रही है. बजट में नयी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल से जुड़े प्रस्ताव शामिल किये जाने की भी संभावना है. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा रेल भवन पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. कुछ देर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी रेलवे भवन पहुंचेंगे. 11 : 25 में ये संसद भवन पहुंचेंगे और 11:35 में सदन में प्रवेश करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें