11.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 05:14 am
11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

NFHS-5 : घरेलू हिंसा झेलती हैं झारखंड की 31.5 फीसदी महिलाएं, 67.5 फीसदी बच्चियां एनीमिक

Advertisement

NFHS-5: झारखंड की 31.5 फीसदी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं, तो 67.5 फीसदी बच्चियां एनीमिक हैं. वहीं, बच्चों का बी समुचित विकास नहीं हो रहा है. 39.6 फीसदी बच्चे बौने हैं. पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट...

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांचीः राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NHFS-5) की ताजा रिपोर्ट आ गयी है. कई मानकों पर अब भी झारखंड काफी पिछड़ा है. खासकर महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और उनकी शिक्षा के मामले में.

- Advertisement -

झारखंड में 31.5 फीसदी महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. 67.5 फीसदी बेटियां एनीमिया (रक्ताल्पता) की शिकार हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NHFS-5) की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि झारखंड में जन्म के समय लिंगानुपात 899 है. राज्य में महिला साक्षरता की दर अब भी 61.7 फीसदी ही हो पायी है. 10 साल से अधिक उम्र की महज 33.2 फीसदी लड़कियां ही स्कूल जा रही हैं.

Also Read: Jharkhand News: बच्चों का कुपोषण दूर करेगी सरकार, चलेगा महाअभियान, घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की होगी जांच

एनएचएफएस-5 के आंकड़े बताते हैं कि आज भी झारखंड में कम से कम 32.2 फीसदी लड़कियों की शादी 18 साल की आयु पूरी करने से पहले हो जाती है. झारखंड की आबादी का 65.8 फीसदी किशोर में खून की कमी की समस्या है. यानी इतनी बड़ी आबादी एनीमिक है.

पांच साल से कम उम्र के बच्चों में एनीमिया की बात करें, तो यह 67.5 फीसदी है. यानी झारखंड में जन्म लेने वाले आधे से अधिक बच्चों में खून की कमी है.

NFHS-5 की खास बातें

  • 26,495 महिलाओं और 3,414 पुरुषों की राय पर आधारित है रिपोर्ट

  • 5 साल से कम उम्र के 67.5 फीसदी बच्चे हैं एनीमिया के शिकार

  • 32.2 फीसदी लड़कियों की शादी 18 साल से पहले हो जाती है

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के जो आंकड़े जारी किये गये हैं, उसमें बताया गया है कि राज्य की 31.5 फीसदी महिलाओं को घरेलू हिंसा झेलनी पड़ती है.

Also Read: International Children’s Day 2020: खतरे में बचपन, कोरोना संकट के दौर में उपेक्षित झारखंड की 40 फीसदी आबादी

इनमें से 3.1 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें किसी न किसी रूप में शारीरिक हिंसा झेलनी पड़ती है. सर्वेक्षण में शामिल 1.3 फीसदी महिलाओं ने बताया है कि उन्हें यौन हिंसा का शिकार होना पड़ा है.

बच्चों के स्वास्थ्य के मामले में भी स्थिति बेहद चिंताजनक हैं. 5 साल से कम उम्र के 39.4 फीसदी बच्चों का वजन कम है. वहीं, इससे अधिक 39.6 फीसदी बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पाया. राज्य के करीब 40 फीसदी बच्चे, जिनकी उम्र 5 साल या उससे कम है, बौने हैं.

कोरोना की वजह से दो भागों में हुआ सर्वे

झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार सर्वेक्षण का काम दो भागों में किया गया. कोरोना महामारी के पहले 20 जनवरी से 21 मार्च तक और उसके बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 दिसंबर 2020 से 18 अप्रैल 2021 तक.

डीआरएस ने किया सर्वेक्षण

सर्वेक्षण का जिम्मा डेवलपमेंट एंड रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (डीआरएस) को सौंपा गया था. इस एजेंसी ने 22,863 मकानों में रहने वाली 26,495 महिलाओं और 3,414 पुरुषों से बातचीत करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें