Successful test-firing of Agni V from a canister makes the missile a prized asset for our forces. I salute our scientists for their efforts.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2015
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
”अग्नि-5” की जद में आया चीन, सफलता पर मोदी ने दी शुभकामनाएं
Advertisement
नयी दिल्ली: 5000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 का सफल परीक्षण कर लिया गया है. अमेरिका,रूस, फ्रांस और चीन के बाद भारत ऐसा पांचवा देश है जिसने इस तरह का अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किया है. एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया कि सुबह […]
ऑडियो सुनें
नयी दिल्ली: 5000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 का सफल परीक्षण कर लिया गया है. अमेरिका,रूस, फ्रांस और चीन के बाद भारत ऐसा पांचवा देश है जिसने इस तरह का अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किया है.
एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया कि सुबह आठ बजकर छह मिनट पर आईटीआर में प्रक्षेपण परिसर-4 के मोबाइल प्रक्षेपक से ठोस प्रणोदक वाली मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया. प्रसाद ने बताया कि अग्नि-5 मिसाइल के कैनिस्टर संस्करण का आज सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
मिसाइल का त्रुटिरहित स्वत: प्रक्षेपण हुआ और विभिन्न रडार और नेटवर्क प्रणालियों से सभी डेटा मिलने के बाद विस्तृत परिणाम आएंगे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि द्वीपीय प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपण के कुछ ही सेकेंड के भीतर हल्के नारंगी और सफेद रंग के धुएं की परत बनाती हुयी मिसाइल आसमान में नजरों से ओझल हो गयी.
लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का आज तीसरा प्रायोगिक परीक्षण था. पहला परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को और दूसरा 15 सितंबर 2013 को इसी जगह से हुआ था. स्वदेश में विकसित सतह से सतह पर मार करने में सक्षम अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा है.
यह मिसाइल करीब 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौडी तथा इसका वजन करीब 50 टन है. यह एक टन से ज्यादा परमाणु आयुध वहन कर सकती है. प्रसाद ने बताया कि अग्नि श्रृंखला की अन्य मिसाइलों से अलग नवीनतम ‘अग्नि-5’ नेविगेशन और मार्गदर्शन, वारहेड और इंजन के मामले में कुछ नयी तकनीक से लैस है.
पहले अग्नि-5 प्रायोगिक परीक्षण में स्वदेश में विकसित कई नयी तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है. परिष्कृत रिंग लेसर गायरो आधारित इनरशियल नेविगेशन सिस्टम (आरआईएनएस) और अत्याधुनिक माइक्रो नेविगेशन सिस्टम सुनिश्चित करता है कि मिसाइल बेहद सटीकता के साथ अपने लक्षित बिंदु को भेदे.
एक अधिकारी ने बताया कि हाई स्पीड ऑनबोर्ड कंप्यूटर और फॉल्ट टालरेंट सॉफ्टवेयर मिसाइल को त्रुटिरहित तरीके से आगे बढने में मदद करते हैं. भारत के पास अग्नि श्रृंखला के तहत 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-1, 2000 किलोमीटर रेंज की अग्नि-2 और 2500 से 3500 किलोमीटर तथा ज्यादा रेंज वाली अग्नि 3 और अग्नि 4 मिसाइल है. कुछ और प्रयोगों के बाद अग्नि-5 को सेवा में शामिल कर लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition