संपादकों के संगठन ने शार्ली एब्दो पर हमले की निंदा की
नयी दिल्ली: प्रमुख चैनलों के संपादकों ने फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो पर आतंकवादी हमले की आज कडी निंदा की और कहा कि बंदूक की क्रूर ताकत से मीडिया को चुप करने की कोई भी कोशिश स्वतंत्र समाज के लिए हानिकारक है. प्रमुख चैनलों के संपादकों के संगठन ब्राडकास्ट एडीटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने दुनियाभर के […]
नयी दिल्ली: प्रमुख चैनलों के संपादकों ने फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो पर आतंकवादी हमले की आज कडी निंदा की और कहा कि बंदूक की क्रूर ताकत से मीडिया को चुप करने की कोई भी कोशिश स्वतंत्र समाज के लिए हानिकारक है.
प्रमुख चैनलों के संपादकों के संगठन ब्राडकास्ट एडीटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने दुनियाभर के मीडिया से बढ़ती असहिष्णुता और आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया.बीईए अध्यक्ष शाजी जमां और महासचिव एन के सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में धर्मांध सशस्त्र संगठनों द्वारा अक्लमंदी की आवाज को बुलंद करने की सतत कोशिश की जा रही है.
बीईए का दृढ मत है कि बंदूक की क्रूर ताकत से मीडिया को चुप करने की कोई भी कोशिश स्वतंत्र समाज के लिए हानिकारक है. ’’ बीईए ने आतंकवादी हमले में मारे गए पत्रकारों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति और एकजुटता प्रदर्शित की.