भाजपा महासचिव राम माधव बोले, जम्मू कश्मीर में जल्द स्थिर सरकार
कोच्चि: जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए कोई समयसीमा देने से इनकार करते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि राज्य में जल्द ही स्थिर सरकार बनेगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, ‘‘हमें स्थिर सरकार की उम्मीद है. निश्चित रुप से भाजपा सरकार का हिस्सा बनेगी. हम जल्द ही जम्मू कश्मीर […]
कोच्चि: जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए कोई समयसीमा देने से इनकार करते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि राज्य में जल्द ही स्थिर सरकार बनेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, ‘‘हमें स्थिर सरकार की उम्मीद है. निश्चित रुप से भाजपा सरकार का हिस्सा बनेगी. हम जल्द ही जम्मू कश्मीर में स्थिर सरकार बनाएंगे.’’ वह जम्मू कश्मीर में राज्यपाल का शासन लगने के एक दिन बाद यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
नई सरकार बनाने में देरी पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, इसमें कुछ समय लग रहा है. हमें जल्द ही किसी तरह का बंदोबस्त होने की उम्मीद है.’’ माधव ने कहा, ‘‘हम कोई समयसीमा नहीं देना चाहते. हम इसे जल्द से जल्द करना चाहते हैं.’’ जम्मू कश्मीर में कल राज्यपाल शासन लगाया गया था.
राज्य में सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी पीडीपी और दूसरी सबसे बडी पार्टी भाजपा सरकार बनाने के लिए जरुरी संख्या जुटाने में नाकाम रहे. विश्व हिंदू परिषद के विवादास्पद ‘घर वापसी’ कार्यक्रम पर भाजपा नेता ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘हमारे लोगों ने इसका जवाब दे दिया है. हमारे लोगों ने जो भी कहा है, वह हमारा भी जवाब है.’’