नयी दिल्ली : भारत के पहले स्वदेशी मानवरहित विमान (यूएवी) निशांत के पहियायुक्त संस्करण ने आज सफलतापूर्वक पहली उड़ान भरी. यूएवी के इस संस्करण को पंछी नाम दिया गया है. यह छोटी हवाई पट्टियों से भी उड़ान भर सकता है और उतर सकता है. इसकी आज की परीक्षण आज की उड़ान करीब 20 मिनटों की थी.
पंछी के पास यूएवी निशांत की तरह सभी तरह की निगरानी संबंधी क्षमाताएं हैं. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैमानिकी प्रणाली के महानिदेशक डॉक्टर के. तमिलमणि ने कहा, इस संस्करण को तैयार करने के लिए एडीई यानी एयरोनाटिकल डेवलपमेंट स्टैबलिशमेंट टीम की ओर से बीते आठ महीनों के दौरान किए गए आक्रामक प्रयास सराहनीय हैं. निशांत की तरह पंछी का भी खुफिया जानकारी एकत्र करने के मिशन में इस्तेमाल हो सकता है. निशांत पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है.