25.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 06:56 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

शीतकालीन सत्र : सुषमा स्वराज ने कहा, लखवी को जमानत देकर पाक ने उड़ाया अपना मजाक

Advertisement

01 :55 PM-लोकसभा ने मुम्बई पर 26/11 आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में जमानत दिये जाने की निंदा करने वाला प्रस्ताव का अंगीकार किया. प्रस्ताव में सरकार से पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए ऐसे सभी कदम उठाने को कहा गया है ताकि इस मामले को संतोषजनक निष्कर्ष तक पहुंचाया जा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

01 :55 PM-लोकसभा ने मुम्बई पर 26/11 आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में जमानत दिये जाने की निंदा करने वाला प्रस्ताव का अंगीकार किया. प्रस्ताव में सरकार से पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए ऐसे सभी कदम उठाने को कहा गया है ताकि इस मामले को संतोषजनक निष्कर्ष तक पहुंचाया जा सके.

01 :33 PM-लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पेशावर के एक स्कूल में हमले के बाद आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी को जमानत देकर पाकिस्तान ने खुद अपना मजाक उड़ाया है. पेशावर हमले में केवल बच्चों की मौत नहीं हुई इसमें मानवता के अंश ने अपना दम तोड़ दिया है. हमने पाकिस्तान के अधिकारियों को अपने रूख से अवगत करा दिया है. लखवी को जमानत देने से आतंकियों के हौसले बुलंद होंगे. पाकिस्तान को अपना यह फैसला वापस लेना चाहिए. इस फैसले से पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता का मजाक उड़ता है.

01:09 PM-लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को जमानत दिये जाने की सदन में निंदा की गई है. पेशावर हमले पर उन्होंने कहा कि जितनी पीड़ा इस घटना से पाकिस्तान को हुई है उससे कहीं ज्यादा पीड़ा भारत को हुई है. इस घटना के बाद लखवी की जमानत पर भारत ने कड़ी आपत्त‍ि जताई है.पाकिस्तान का यह रवैया सदमा पहुंचाने वाला है.

12 :15 PM-लोकसभा में कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम बतायें की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ क्या बात हुई. आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड और लश्‍कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी को जमानत मिलने पर उन्हें जवाब देना चाहिए. हमारे सबूत दिये जाने के बाद भी उसे जमानत कैसे मिल गयी. इसपर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इस मामले पर बहुत संयम से बात करने की जरूरत है. इससे बाहर गलत संदेश जायेगा.

नयी दिल्ली : धर्मांतरण के मुद्दे पर आज भी राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग पर अड़ गया है. राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं पीएम का आदर करता हूं. अपने लिए वोट मांगना कोई राष्‍ट्रद्रोह नहीं है.

वे पूरे देश में घूम-घूम कर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे थे लेकिन अब वे अपनी पार्टी और संगठन के द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते नहीं दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जबरन धर्मांतरण जुर्म है. इसपर उन्हें जवाब देना होगा. जिन्होंने दर्द दिया है वही दवा दे. विपक्ष आज भी इस मांग को लेकर विरोध करते हुए वेल तक पहुंच गए. हंगामा होता देख सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.भाजपा नेता मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष राज्यसभा को चलने नहीं देना चाहता है. इसलिए वह रोज नये-नये बहाने खोज रहा है.

जबरन धर्मान्तरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग को लेकर अडे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा में आज लगातार पांचवे दिन भी गतिरोध बरकरार है तथा इस मुद्दे पर हंगामे के कारण बैठक को दोपहर 11 बज कर 35 मिनट पर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर जवाब दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि वह इस सदन के माध्यम से देश के 125 करोड लोगों के प्रति जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि वह उनके हर मुद्दे के प्रति जवाबदेह होंगे. उन्होंने मोदी को पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरु तथा अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राज्यसभा सहित संसद के दोनों सदनों का बेहद सम्मान किए जाने की बात को याद दिलाते हुए कहा कि धर्मान्तरण के मुद्दे पर जवाब देने के लिए यह सदन एकदम उपयुक्त जगह है.

इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वह विपक्ष के नेता की बातों से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और विपक्ष को इस मुद्दे पर चर्चा शुरु करनी चाहिए और उसे बताना चाहिए कि धर्मान्तरण पर कानून बनाने के बारे में उसकी क्या राय है. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विपक्ष के नेता को सुझाव दिया कि उन्होंने आज सदन में जो कहा उसे ही धर्मान्तरण मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत मानते हुए चर्चा को आगे बढाना चाहिए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें