नयी दिल्ली : काली शाल ओढ़े तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सारधा चिटफंट मामले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में आज संसद भवन परिसर में विरोध जताया और दावा किया कि केंद्र सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है. ये सांसद हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था ‘‘बंगाल क्रोधित है प्रधानमंत्रीजी, अमित शाहजी.’ उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.
कुछ सांसद फोटो लिए हुए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सहारा ग्रुप समूह के प्रमुख सुब्रत राय से हाथ मिलाते दिखाया गया है. तृणमूल का आरोप है कि वित्तीय लेन-देन वाली राय की डायरी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम है. भाजपा ने हालांकि इस आरोप को खारिज किया है.
ममता बनर्जी की पार्टी के सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के हितों की पूर्ति के लिए सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र की गिरफ्तारी के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में सत्तारुढ दल भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और शाह पर आरोप लगाया था कि ‘‘देश में लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए यह षडयंत्र रचा गया है.’’