वडोदरा : पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद का पुतला जलाने के मामले में पुलिस ने आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. यह घटना गुजरात के वडोदरा शहर के निजामपुरा क्षेत्र की है.
फतेहगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी अक्षय कुमार गोविंद ने कहा, ‘‘शहर के निजामपुरा क्षेत्र में हाफिज सईद का पुतला जलाने के मामले में विश्व हिंदू परिषद के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.’’ गोविंद ने कहा, शहर की पुलिस से बिना अनुमति लिए लोगों के बीच पुतला जलाने और यहां कानून व्यवस्था भंग करने के कारण विहिप के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.