नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार और फेर-बदल रविवार को दोपहर एक बजे होगा. सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रिपरिषद् में पहली बार विस्तार और फेर-बदल करने जा रहे हैं.
फिलहाल सरकार के मंत्रिमंडल में अभी प्रधानमंत्री सहित 23 केंद्रीय मंत्री और 22 राज्य मंत्री है. राज्य मंत्रियों में 10 के पास स्वतंत्र प्रभार हैं.