महाराष्‍ट्र में आज मोदी-उद्धव आमने-सामने, चार-चार रैलियों को करेंगे संबोधित

मुंबई : रविवार का दिन आज रैलियों के नाम रहेगा. महाराष्‍ट्र में आज चौतरफा चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्‍ट्र में चार रैलियां करने वाले है. रात आठ बजे तक वह चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. मोदी महाराष्‍ट्र के नासिक, गोंदिया, कोल्‍हापुर जैसे जगहों पर रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2014 8:53 AM

मुंबई : रविवार का दिन आज रैलियों के नाम रहेगा. महाराष्‍ट्र में आज चौतरफा चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्‍ट्र में चार रैलियां करने वाले है. रात आठ बजे तक वह चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. मोदी महाराष्‍ट्र के नासिक, गोंदिया, कोल्‍हापुर जैसे जगहों पर रैली करने वाले हैं.

भाजपा का साथ छोड़ चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी आज चार जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इन सभी चुनावी सभाओं में उद्धव के निशाने पर भाजपा और मोदी हो सकते हैं. उद्धव ठाकरे के भाई और महाराष्‍ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी आज दो जगहों पर चुनावी रैली करने वाले हैं. राज ठाकरे ने अपनी रैलियों में भाजपा,शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी पर एक साथ हमला बोला था, सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज की रैलियों में भी वह भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ जम कर आग उगलेंगे. राज ठाकरे आज मांठुप और घाटकोपर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इन सभी के अलावे आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी चुनावी रैली है. दूसरी ओर आज हरियाणा में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह चार जगहों पर चुनावी रैली करने वाले हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज भी आज हरियाणा के भींड में रैली करने वाली हैं. इस तरह से रविवार का दिन आज रैलियों के नाम रहेगा.

गौरतलब हो कि हरियाणा और महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसको लेकर सभी दलों में रैलियों का दौर शुरू हो चुका है और सभी अपनी जीत के लिए दिन रात एक कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version