मुंबई- गोवाहाटी एक्स दो टुकडों में बंटी
नयी दिल्ली : मुंबई-गोवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन आज हादसों का शिकार होते-होते रह गयी. बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5 बजे मुंबई से गोवाहाटी जा रही मुंबई-गोवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन इलाहाबाद के पास दो टुकड़ों में बंट गयी. दरअसल ट्रेन की एस-4 और एस-5 बोगियों को जोड़ने वाली कड़ी टूट गयी और ट्रेन दो […]
नयी दिल्ली : मुंबई-गोवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन आज हादसों का शिकार होते-होते रह गयी. बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5 बजे मुंबई से गोवाहाटी जा रही मुंबई-गोवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन इलाहाबाद के पास दो टुकड़ों में बंट गयी. दरअसल ट्रेन की एस-4 और एस-5 बोगियों को जोड़ने वाली कड़ी टूट गयी और ट्रेन दो भागों में बंट गयी और इंजन के साथ बाकी की बोगियां आगे बढ़ गयी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ट्रेन की बाकी बोगियां स्टेशन पर चार घंटे से रुकी रही. बाद में बाकी की बोगियों को दूसरी ट्रेन से ले जाया गया. बताते चलें कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
* दोमहीनेमेंचौथी घटना
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस रूट में यह घटना कोई नयी नहीं है. बल्कि इससे पहले भी यहां इस तरह की घटना हो चुकी है. सूत्रों ने बताया कि इस रूट में दो महीने में यह चौथी घटना है. इससे पहले भी कई दफा ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की घटना हो चुकी है.
* रेलवे की उदासिनता
ट्रेन में आये दिन बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हो गयी हैं. ट्रेनों में बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते लोगों को सफर करने में काफी दिक्कतें आने लगी है. दरअसल देखा जाए तो इसके पीछे रेलवे की उदासिनता साफ झलकती है.