विपक्ष ने सरकार को घेरा, केंद्रीय मंत्री ने मारा नहले पर दहला

नयी दिल्ली:लोकसभा में आज सदस्यों के सवालों का जवाब सही तरीके से नहीं देने के मामले में विपक्षी सदस्यों ने सरकार की खिंचाई की और चुटकी लेते हुये कहा कि मंत्रियों के लिये कौशल विकास मंत्रालय खोला जाना चाहिये. वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री भी मौका मिलने पर चूके नहीं और उन्होंने भी नहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 1:34 PM

नयी दिल्ली:लोकसभा में आज सदस्यों के सवालों का जवाब सही तरीके से नहीं देने के मामले में विपक्षी सदस्यों ने सरकार की खिंचाई की और चुटकी लेते हुये कहा कि मंत्रियों के लिये कौशल विकास मंत्रालय खोला जाना चाहिये. वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री भी मौका मिलने पर चूके नहीं और उन्होंने भी नहले पर दहला मारा.

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर देश में कौशल विकास के संबंध में किए गए सवालों के जवाब दे रहे थे लेकिन विपक्षी सदस्य उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हो पाये. इससे पहले नमक कामगारों की स्थिति से जुडे सवाल का भी तोमर ने ही जवाब दिया था जिससे सदस्य संतुष्ट नहीं हुए.

मंत्री के जवाब से असंतोष जताते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि मंत्रियों के लिए भी एक कौशल विकास मंत्रालय खोला जाना चाहिये. एआईएमआईएम के असादुद्दीन औवेसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह सौगत राय की बात का समर्थन करते हैं.

हालांकि, सपा के धर्मेन्द्र यादव ने जब केंद्र सरकार द्वारा देश में लोगों को प्रति वर्ष एक करोड़ रोजगार मुहैया कराने के संबंध में सवाल किया गया तो तोमर ने नहले पर दहला मारते हुए कहा कि पिछले दस सालों में केंद्र में संप्रग की सरकार सपा के ही समर्थन से चल रही थी. तब सपा सदस्य ने यह सवाल क्यों नहीं उठाया.

तोमर ने कहा कि सपा सदस्य को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि कौशल विकास के संबंध में केंद्र की योजनाओं का उत्तर प्रदेश में उचित तरीके से क्रियान्वयन हो.

उत्तरप्रदेश में सपा की सरकार है और धर्मेन्द्र यादव के चचरे भाई अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं.

Next Article

Exit mobile version