राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक भाई-बहन को सोने की एक बाली लौटायी है, जो 28 साल पहले उनकी दिवंगत मां से मुंबई लोकल ट्रेन में छीनी गई थी. दो अन्य लोगों को भी उनके चोरी हुए सामान लौटाये गए. दरअसल, इन लोगों का पता जीआरपी कर्मी चैताली चव्हाण ने लगाया, जिसका पता उन्होंने एफआईआर […]
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक भाई-बहन को सोने की एक बाली लौटायी है, जो 28 साल पहले उनकी दिवंगत मां से मुंबई लोकल ट्रेन में छीनी गई थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
दो अन्य लोगों को भी उनके चोरी हुए सामान लौटाये गए. दरअसल, इन लोगों का पता जीआरपी कर्मी चैताली चव्हाण ने लगाया, जिसका पता उन्होंने एफआईआर में लिखे पते से लगाया.