नयी दिल्ली : प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कड़कड़डूमा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह दिल्ली चुनाव में उनकी पहली रैली है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने हर संकल्प को पूरा करती है. वह जो कहती है, वो करती है. पीएम मोदी ने कहा कि […]
नयी दिल्ली : प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कड़कड़डूमा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह दिल्ली चुनाव में उनकी पहली रैली है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने हर संकल्प को पूरा करती है. वह जो कहती है, वो करती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए देश का हित, देश के लोगों का हित सबसे ऊपर है. भाजपा Negativity में नहीं बल्कि Positivity में भरोसा रखती है. झुग्गी में रहने वाले परिवारों को पक्का घर देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा. दिल्ली भाजपा ने संकल्प लिया है और अपने घोषणापत्र में कहा है कि इन कॉलोनियों के तेज विकास के लिए डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा. जहां झुग्गी, वहां पक्का घर भी बनेगा.
जिन लोगों ने सोचा नहीं था कि वो अपने जीवन में कभी अपने घर की रजिस्ट्री करा सकेंगे, अब वे अपने घर का सपना सच होते हुए देख रहे हैं. दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग हैं, उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से हमारी सरकार ने मुक्त किया है.