नयी दिल्ली : यूरोपियन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.कल यूरोपियन सांसदों का दल जम्मू कश्मीर की यात्रा करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपियन सांसदों से मुलाकात के दौरान आतंकवाद को खत्म करने को लेकर भारत की प्रतिबद्धता का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी तरह […]
नयी दिल्ली : यूरोपियन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.कल यूरोपियन सांसदों का दल जम्मू कश्मीर की यात्रा करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपियन सांसदों से मुलाकात के दौरान आतंकवाद को खत्म करने को लेकर भारत की प्रतिबद्धता का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी तरह से इसके साथ खड़े होने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिेए. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की रणनीति से काम करना होगा.
यूरोपियन संसद के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ट्रेड और निवेश को लेकर हमारी सरकार गंभीर है. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का ये पहला कश्मीर दौरा होगा. पाकिस्तान लगातार कई मंचो पर कश्मीर को लेकर भ्रम फैलाता रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल के दौरे का अहम माना जा रहा है. इसमें कुल 28 सदस्य हैं. जम्मू-कश्मीर के मसले पर खुलकर बात हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजित डोभाल से हुई इस चर्चा कर ये प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट है. इस दौरे पर पीएमओ की तरफ से भी बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि यूरोपीय सांसदों का भारत के कल्चर को जानना काफी खुशी का विषय है. प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में दल का दौरा काफी सफल होगा. इन सदस्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को न्योता दिया गया था. इस पूरी विजिट को एक यूरोपियन NGO द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें अधिकतर इटालियन मेंबर हैं.