नयी दिल्लीः कश्मीर मसले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव पर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ऐसी सलाह दी है, जो अगर अमल में आ जाए तो पाकिस्तान की नींद हराम हो जाएगी. रसातल में गई अर्थव्यवस्था वाले देश पाकिस्तान की हालत और खराब हो जाएगी. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने और अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही बौखलाहट में है.
उसने भारत से हर तरह के संबंध खत्म कर लिए. युद्ध की धमकी के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद करने की धमकी दी है. ये अलग बात है कि उसके इस फैसले से भारत से ज्यादा पाकिस्तान का ही नुकसान होगा. बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद किया था. करीब 140 दिन के बाद अपने हो रहे घाटे को देखते हुए स्वतः ही इस फैसले को वापस ले लिया था.
My advice to Namo Govt: If Pak closes their airspace for our commercial and civil aircraft , India should close Karachi port by blocking ships going through Arabian Sea (which needs to be renamed) to Karachi port.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 28, 2019
पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद करने की धमकी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार को सलाह दी है कि कि अगर पाक हमारे वाणिज्यिक और नागरिक विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर देता है, तो भारत को कराची बंदरगाह के लिए अरब सागर से जाने वाले जहाजों के लिए मार्ग बंद कर देना चाहिए.
अगर हकीकत में भारत अरब सागर से कराची जाने वाले मार्ग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दे तो पाकिस्तान की हालत खराब हो जाएगी. पाकिस्तान को इससे काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान होगा.