नयी दिल्लीः 2011 में जिस सीबीआई मुख्यालय की बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर पी चिदंबरम मंत्री के रूप में उपस्थित हुए थे, वहीं बुधवार रात उन्हें गिरफ्तार कर रखा गया है. उस वक्त पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. सीबीआई मुख्यालय के इस बिल्डिंग के उद्घाटन के वक्त चिदंबरम यहां मुख्य अतिथियों में शुमार […]
नयी दिल्लीः 2011 में जिस सीबीआई मुख्यालय की बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर पी चिदंबरम मंत्री के रूप में उपस्थित हुए थे, वहीं बुधवार रात उन्हें गिरफ्तार कर रखा गया है. उस वक्त पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. सीबीआई मुख्यालय के इस बिल्डिंग के उद्घाटन के वक्त चिदंबरम यहां मुख्य अतिथियों में शुमार थे.एएनआई ने उस उद्घाटन समारोह का वीडियो शेयर किया है,
2011 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सीबीआई की इस इमारत का उद्घाटन किया था. इस उद्घाटन कार्यक्रम में पी. चिदंबरम के अलावा कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोईली, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता भी यहां उपस्थित थे. वक्त ने करवट बदली औऱ आज 11 साल बाद पी चिदंबरम यहीं कैद हो गए.
सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया है. अब उन्हें गुरुवार को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी रिमांड की मांग करेगी.
अपने ऊपर लगे आरोपों पर चिदंबरम ने कहा कि मैं इस बात से हैरान हूं कि मुझ पर कानून से भागने का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि इसके विपरीत मैं कानूनी संरक्षण पाने की तैयारी कर रहा हूं.
आईएनएक्स मीडिया मामले में मैं किसी जुर्म का आरोपी नहीं हूं, न ही मेरे परिवार का कोई आरोपी है. सीबीआई और ईडी की तरफ से अदालत के समक्ष कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है.