नयी दिल्ली: अमेरिकन चैंबर आफ कामर्स ने एमवे इंडिया के प्रमुख विलियम स्काट पिंकने की गिरफ्तारी पर आज चिंता जताई और प्रत्यक्ष बिक (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग के लिए तुरंत कानून बनाने की मांग की.
एमचैम इंडिया ने कहा है,‘एमचैम एमवे इंडिया के सीईओ बिल पिंकने की गिरफ्तारी को लेकर चिंतित है. वे वरिष्ठ नागरिक (65 वर्ष) हैं और 1998 से भारत में काम कर रहे हैं. बिना पुष्टि वाली शिकायत के आधार पर कारपोरेट दुनिया के एक एक वरिष्ठ सदस्य को 60 दिन से गिरफ्तारी में रखना पहले कहीं नहीं सुना गया. ’ आंध्रप्रदेश पुलिस ने पिकने को 26 मई को गिरफतार किया था. एमचैम का कहना है कि पिंकने की गिरफ्तारी डायरेक्ट सेलिंग उद्योग के लिए नीतियों की कमी को भी दर्शाती है.