नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाके में हादसे के शिकार हुए एएन-32 विमान में सवार 13 सैन्यकर्मियों के जीवित न बचने की खबर मिलते ही टि्वटर पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया.
भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार अपराह्न अपने 13 योद्धाओं के जीवित न बचने की घोषणा की. इसने कहा कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति हादसे में जीवित नहीं बचा है. वायुसेना ने अपने ट्वीटों में से एक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ये सभी तीन जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए एन-32 परिवहन विमान में सवार थे.
वायुसेना ने ट्वीट किया, भारतीय वायुसेना वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती है जिन्होंने 3 जून 2019 को एएन-32 विमान हादसे में अपनी जान गंवा दी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. वायुसेना मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है.
इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्र 13 योद्धाओं की वीरता और सेवा का हमेशा ऋणी रहेगा. पार्टी ने ट्वीट किया, हम गहरा दुख व्यक्त करते हैं, श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, हम एएन-32 हादसे में जान गंवाने वाले वीरों के परिजन के साथ खड़े हैं. राष्ट्र उनकी वीरता और सेवा का हमेशा ऋणी रहेगा.
टि्वटर पर एक यूजर ने लिखा, भारतीय वायुसेना एएन-32- कोई जीवित नहीं बचा…ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उम्मीद है कि भारतीय टीम आज मैच शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखेगी. भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर विश्व कप का क्रिकेट मैच है.
इसीलिए इस यूजर ने उम्मीद जताई कि भारतीय क्रिकेट टीम उनके लिए दो मिनट का मौन रखेगी. एक अन्य यूजर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, एएन-32 विमान हादसे में शहीद होने वाले योद्धाओं को हृदय से श्रद्धांजलि. घने जंगलों और पर्वतीय इलाके में विमान का मलबा मिलने के बाद वायुसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि एएन-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है.
‘फ्लैग्स ऑफ ऑनर फाउंडेशन’ ने भी टि्वटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और मरने वाले 13 लोगों के नामों के साथ वायुसेना के एक उड़ते हुए विमान की तस्वीर साझा की. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने ट्वीट किया, दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद खबर. एएन-32 हादसे में जान गंवाने वाले सभी 13 वीरों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मृतकों के परिजन और प्रियजन के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें शक्ति प्रदान करें.
टि्वटर पर एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत दुखद समाचार. वीरों को श्रद्धांजलि. क्या वायुसेना सुनिश्चित कर सकती है कि इन सभी की जान हादसे की वजह से ही गई, न कि राहत के इंतजार में. पोस्टमॉर्टम में सच सामने आना चाहिए, जिससे कि यह भविष्य के लिए एक सबक हो.