Amritsar: Security heightened at the Golden Temple on the anniversary of Operation Blue Star. #Punjab pic.twitter.com/MciWYLb8iB
— ANI (@ANI) June 6, 2019
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी आज, अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Advertisement
अमृतसरः पंजाब के अमृतसर सर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सेना ने आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान चलाया था. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी में किसी भी […]
ऑडियो सुनें
अमृतसरः पंजाब के अमृतसर सर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सेना ने आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान चलाया था. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी में किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए गुरु नगरी अमृतसर को छावनी में तब्दील कर दिया है.
चप्पे-चप्पे में पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान आधुनिक हथियारों के साथ चौक के अलावा शहर के भीतरी व तंग बाजारों में तैनात कर दिए गए है. इस दौरान सभी प्रवेश मार्गों में दोपहिया, कार, ट्रकों व अन्य भारी वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है.
दरअसल, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पंजाब को उग्रवाद के दंश से छुटकारा दिलाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने यह सख्त कदम उठाया और खालिस्तान के प्रबल समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का खात्मा करने और सिखों की आस्था के पवित्रतम स्थल स्वर्ण मंदिर को उग्रवादियों से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया था. इस अभियान को पूरे सिख समुदाय ने इसे हरमंदिर साहिब की बेअदबी माना और इंदिरा गांधी को अपने इस कदम की कीमत अपने सिख अंगरक्षक के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी.
पंजाब पुलिस और प्रशासन ने ब्लू स्टार की बरसी से पहले कानून व्यवस्था न खराब हो इसके लिए शहर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च भी कर रही है. शहर में पांच हजार से से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाये गए हैं साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी संवेदनसील इलाकों पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बायपास सहित शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition