अमरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अमरेली में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है. कश्मीर के ‘ढाई’ जिलों में आतंकवाद सीमित रह गया है. अन्य हिस्सों में पांच साल में कहीं कोई बम विस्फोट नहीं हुआ. मोदी ने बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर कहा कि पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए हमसे सार्वजनिक रूप से अनुरोध करना पड़ा था.
Thank you for the affection Amreli! Here is my speech at the rally. https://t.co/c65jg4q5Qt
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा का मकसद नेहरू का अनादर करना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर परियोजना 40 साल पहले पूरी हो गयी होती, तो गुजरात बहुत बेहतर होता. श्री मोदी ने उन्हें ‘संवारने’ के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में उन्होंने जो कुछ सीखा, उससे चीन के साथ वर्ष 2017 में हुए डोकलाम गतिरोध को खत्म करने में काफी मदद मिली.
उन्होंने देश में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरदार सरोवर परियोजना 40 वर्ष पहले पूरी हो गयी होती, तो गुजरात बहुत बेहतर जगह होता. मोदी ने कहा कि कांग्रेस को वर्ष 2014 में आजादी के बाद सबसे कम सीटों पर जीत मिली और वर्ष 2019 में वह सबसे कम लोकसभा सीटों के लिए लड़ रही है, लेकिन तब भी वह सत्तारूढ़ पार्टी बनने का ‘सपना देख’ रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में बनी सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का मकसद दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का अनादर करना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह कोई चुनावी रैली नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए गुजरात के लोगों को धन्यवाद देने की रैली है क्योंकि मैं यहीं निखरा.’