नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज RBI सेंट्रल बोर्ड की बैठक में शिरकत किया. बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत को कम और मेगा बैंकों की आवश्यकता है, जो मजबूत हैं क्योंकि उधार लेने की दरों से लेकर अधिकतम उपयोग के पैमाने तक की अर्थव्यवस्थाओं में जहां तक बैंकिंग क्षेत्र का संबंध है, बहुत मदद करते हैं.
Finance Minister Arun Jaitley: I think India needs fewer and mega banks which are strong because in every sense from borrowing rates to optimum utilisation the economies of scale as far as the banking sector is concerned are of great help. pic.twitter.com/EWrcXTSwb6
— ANI (@ANI) February 18, 2019
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि राजस्व में लगातार वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि बीमारी का इलाज कराने के बाद अमेरिका से लौटे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 15 फरवरी को दोबारा पदभार ग्रहण किया है और बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.