बिजनौर : केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बुधवार को देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि अगर इसके लिए कानून नहीं बना, तो आने वाले समय में गंभीर समस्या खड़ी हो जायेगी. सिंह ने बिजनौर के चांदपुर में जनसंख्या कानून रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभी देश के 54 जिलों में हिंदुओं की आबादी गिरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले 20 सालों में 250 जिलों में हिंदुओं की आबादी गिरेगी, तो हालात बिगड़ जायेंगे. सिंह ने कहा कि हिंदू टीका नहीं लगा पायेंगे और साधू चोटी नहीं रख पायेंगे.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री गिरिराज ट्वीट कर बताया- शुभ संकेत! अयोध्या आनेवाले हैं हनुमान, …जानें ‘हनुमान’ को किन-किन लोगों ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री कहा कि कहीं ऐसा न हो, इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना जरूरी है. मंत्री ने कहा कि हिंदू कट्टर नहीं हो सकता, क्योंकि हमारे पूर्वजों ने हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी है. जहां 90 फीसदी हिंदू है, वहां के समाज में धर्मनिरपेक्षता मिलेगा और जहां 90 फीसदी मुसलमान होगा, वहां का माहौल बदला हुआ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा धर्म वसुधैव कुटुंबकम को मानता है.
सिंह ने कहा कि हम चींटी को शक्कर देते हैं और वृक्ष को जल देते हैं, जबकि उनके यहां गैर-मजहबी को काफिर मानकर उससे जेहाद की बात कही जाती है. उन्होंने धनौरा में कुछ महिलाओं द्वारा उनसे बेटियां उठा ले जाने की शिकायत करने का दावा करते हुए कहा कि जहां हिंदू कम होगा, ऐसी समस्याएं सामने आयेंगी. उन्होंने कहा कि वो गांवों के चौकीदार की तरह लोगों को जगाने आये हैं.