27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:15 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeNationalदिल्ली में 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, पारा 3.7 डिग्री पर, पहलगाम में जम गयी झील लेह का तापमान...

दिल्ली में 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, पारा 3.7 डिग्री पर, पहलगाम में जम गयी झील लेह का तापमान पहुंचा -15.8 डिग्री पर

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार के दिन बीते 12 साल में दिसंबर का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और पारा गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शहर में मध्यम धुंध छाये रहने से दृश्यता प्रभावित हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 12 साल पहले 29 दिसंबर, 2007 को दिसंबर महीने में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रविवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री कम रहा. अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है. सोमवार को सुबह मध्यम धुंध छायी रहेगी और आसमान पर हल्के बादल छाये रहेंगे.

पहलगाम में जम गयी झील लेह का तापमान -15.8 डिग्री

कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शनिवार की रात लेह सबसे अधिक सर्द रहा. यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 15.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में शून्य से 5.4 डिग्री, काजीकुंड में शून्य से 4.9 डिग्री, कुपवाड़ा में शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, पहलगाम में झीलजम गयी है.

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें