मुंबई : मालेगांव ब्लास्ट मामले के आरोपी कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित की ओर से दायर आवेदन को बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को स्वीकार कर लिया. यह आवेदन उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट मामले से खुद को पूरी तरह से मुक्त करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी.
जानकारी के मुताबिक मालेगांव ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पा चुके आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आवेदन किया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने क्योंकि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सेना से किसी भी तरह की अनुमति नहीं मांगी है इसलिए उन्हें इस मामले से मुक्त कर दिया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में बम ब्लास्ट हुआ था. इस बम ब्लास्ट में सात लोगों की जान चली गयी थी जबकि सौ से अधिक लोग घायल हुए थे. मामले में साध्वी प्रज्ञा और पुरोहित सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.