श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा द्वारा बुधवार को जारी उद्घोषणा के अनुसार राज्य विधानसभा को निलंबित अवस्था में रखा गया है. इस कदम की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती नीत सरकार के मंगलवारको गिरने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लागू हुआ था.
राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के तुरंत बाद, राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के संविधान की धारा 92 के तहत राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की घोषणा जारी की.’ राज्यपाल ने अगली घोषणा द्वारा राज्यपाल शासन हटाये जाने या इसमें परिवर्तन करने तक विधानसभा को निलंबित अवस्था में रख दिया. उद् घोषणा में कहा गया कि राज्य की विधानसभा निलंबित अवस्था में रहेगी. वोहरा ने कहा कि ऐसी स्थिति पैदा हो गयी है जिसमें राज्य की सरकार को जम्मू कश्मीर संविधान के प्रावधानों के अनुरूप नहीं चलाया जा सकता. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा को तत्काल भंग करने और राज्य में नये चुनाव कराने की मांग की है.