13.1 C
Ranchi
Tuesday, February 25, 2025 | 08:15 am
13.1 C
Ranchi
No videos found

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

JEE Mains Pass एक तिहाई स्टूडेंट्स ने छोड़ा JEE Advanced, यह है वजह

Advertisement

नयी दिल्ली : IIT और NIT जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी JEE MAINS परीक्षा में पास हुए कई उम्मीदवारों ने एडमिशन की इस दौड़ से बाहर होने का फैसला किया है. दरअसल, JEE MAIN में पास होने वाले 2.31 लाख उम्मीदवारों में से 32प्रतिशत, यानी लगभग 65000 उम्मीदवारों ने JEE Advanced […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : IIT और NIT जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी JEE MAINS परीक्षा में पास हुए कई उम्मीदवारों ने एडमिशन की इस दौड़ से बाहर होने का फैसला किया है. दरअसल, JEE MAIN में पास होने वाले 2.31 लाख उम्मीदवारों में से 32प्रतिशत, यानी लगभग 65000 उम्मीदवारों ने JEE Advanced परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया.

MAINऔर Advanced
गौरतलब है कि IIT और NIT जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए पहले JEE MAIN परीक्षा और फिर JEE Advanced परीक्षा में पास होनाजरूरी होता है. इस साल JEE MAIN परीक्षा में 2.31 लाख उम्मीदवार पास हुए थे, जिन्हें JEE Advanced के लिए आवेदन करना था, लेकिन इस साल सिर्फ 1.60 लाख उम्मीदवारों ने ही इसके लिए आवेदन किया. वहीं, ओपन कैटेगरी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में ड्रॉप-आउट की संख्या अधिक है, जिसमें भी 42 प्रतिशत योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया.

बढ़ रहे ड्रॉप-आउट्स
बतातेचलें कि पिछले साल भी 2.20 लाख उम्मीदवार JEE MAIN परीक्षा में सफल हुए थे, जिनमें से 1.71 लाख बच्चों ने ही JEE Advanced के लिए आवेदन किया था. बताया जाता है कि पिछले सालों से ड्रॉप-आउट का प्रतिशत बढ़ रहा है.

यह है बड़ी वजह
अंगरेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने IIT बॉम्बे के एक प्रोफेसर के हवाले से लिखा है कि पिछले कुछ सालों में JEE Advanced परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों की संख्या लगातार घटी है. इसकी वजह उन्होंने यह बतायी है कि JEE Main पास करनेवाले कई उम्मीदवार अब IIT से ज्यादा NIT में एडमिशन पाने को तरजीह देने लगे हैं. इसकी वजह यह है कि IIT में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को हद दर्जेकी भागदौड़ करनी पड़ जाती है. एक बार IIT में एडमिशन मिल भी जाये, तो अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन पाने के लिए भी काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं.

एक वजह यह भी
वहीं, IIT की तुलना में NIT में एडमिशन पाना कुछ आसान माना जाता है. और तो और, उम्मीदवारों को अपने घर (गृह राज्य या शहर) से ज्यादा दूर भी नहीं जाना पड़ता. यही वजह है कि इन दिनों IIT MAINS पास करनेवाले उम्मीदवार, इंजीनियरिंगपढ़ानेवाले किसी प्रतिष्ठित संस्थानमें अपनी सीट पक्की करने के लिए IIT Advanced की परीक्षा में बैठने के बजाय राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को ज्यादा महत्व देने लगे हैं.

इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा
बहरहाल, टाइम्स ऑफ इंडिया ने IIT कानपुर के JEE चेयरमैन प्रोफेसर शलभ के हवाले से खबर छापी है कि कई बैंकों से रिपोर्ट आने के बाद रजिस्ट्रेशन के आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है. मालूम हो कि इस बार 1.8 लाख में से 1.2 लाख पुरुष उम्मीदवारों ने और कुल 50 हजार में से 32923 महिला उम्मीदवारों ने JEE Advanced के लिए आवेदन किया. इस परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाना है.

इस बार JEE Advanced में हैं ये बदलाव
JEE Advanced परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शमिल हैं, दोनों पेपर देना अनिवार्य है. इस बार JEE Advanced में दो बदलाव भी किये गये हैं, परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी और अब JEE Main पेपर 1 के शीर्ष 2,22,000 के बजाय 2,24,000 शीर्ष उम्मीदवार JEE Advanced में शामिल होंगे.

JEEपरीक्षा क्या है
हर साल देशभर के NIT, IIT जैसे बड़ेसंस्थानों में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई JEE परीक्षाआयोजित कराती है. इसके तहत दो एंट्रेंस टेस्ट होते हैं, पहला- JEE Mains और दूसरा- JEE Advanced. JEE Mains के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को NIT, IIIT और CFTI और राज्यों के अन्‍य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है.

जानें डेट शिड्यूल
JEE Advanced 2018 के लिए पंजीकरण 2 मई 2018 बुधवार से शुरू होकर 8 मई की सुबह 10 बजे तक चला. प्रवेश पत्र 14 मई को मिलेगा. इसके बाद पेपर 1और पेपर 2 की परीक्षा 20 मई को होगी. उत्तर पुस्तिका का प्रकाशन 29 मई को होगा. रिजल्ट्स 10 जून को आयेंगे. JEE मेन 2018 के जरिये क्वालिफाई करनेवाले उम्मीदवारों को एक निश्चित समयसीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

क्‍या है JEE Advanced 2018
कानपुर आईआईटी 20 मई को जेईई एडवांस्‍ड 2018 की परीक्षा करायेगा. IIT JEE Advanced परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शमिल हैं, दोनों पेपर देना अनिवार्य है. इस बार JEE Advanced में दो बदलाव भी किये गये हैं, परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी और अब जेईई मेन पेपर 1 के शीर्ष 2,22,000 के बजाय 2,24,000 शीर्ष उम्मीदवार JEE Advanced में शामिल होंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर