बुधवार दोपहर फ्लैट में वोटर कार्ड बरामद मामले पर मंजुला नंजामुरी मीडिया के सामने आयीं. उन्होंने कहा कि मेरे फ्लैट को रंगा राजू एवं रेखा नेपांचअप्रैल को किराये पर लिया था न कि राकेश ने. उन्होंने कहा कि उन दोनों ने फ्लैट किराये पर लेने के वक्त कहा था कि उन्हें अपने ऑफिस का कुछ सामान यहां रखना है.
The tenants are Rangaraju and Rekha and not Rakesh(BJP Supporter who Congress alleged was tenant of Bengaluru flat where voter IDs were seized). They took the place on rent on April 5 saying they just wanted place to dump some of their office stuff :Manjula Nanjamari,flat owner pic.twitter.com/PeoJEBbph0
— ANI (@ANI) May 9, 2018
बेंगलुरु के फ्लैट में 9,746 वोटर कार्डजब्त किये जाने के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने भीबयानदिया है. उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं, इस मामले को देखने के लिए चुनाव आयोग है.
बेंगलुरु : कर्नाटक चुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में पहुंचने के बाद राजधानी बेंगलुरु में जब्त किये गये हजारों वोटर आइ कार्ड से प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है. तीन प्रमुख पार्टियां भाजपा, कांग्रेस व जनता दल सेकुलर इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. चुनाव आयोग ने मंगलवार रात में जलाहाल्ली इलाके में एक फ्लैट से 9746 वोटर आइकार्ड जब्त किये. चुनाव आयोग ने इस मामले में एफआइआर दर्ज करायी है और जांच जारी है.हालांकिबुधवार को सूत्रोंकेहवाले सेयहखबर आ रही है कि चुनाव आयोग तुरंत थोक में मिले इन वोटर कार्ड को रद्द करने के मूड में नहीं है. क्योंकि, इससे संबंधित आदमी के मतदान पर असर पड़ सकता है और उचित जांच के बाद ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.चुनाव आयोग यह कहा भी चुका है कि शुरुआती जांच में वोटर कार्ड फर्जी नहीं लग रहे हैं. साथ ही वह संबंधित विधानसभा क्षेत्र राजेश्वरीनगर में वोटिंग रद्द करने के पक्ष में भी नहीं है.
बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में जिस फ्लैट से वोटर आइकार्ड जब्त किये गये हैंवह इलाका राजेश्वरीनगर निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. इस मामले में मंगलवार रात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस किया था.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार रात एसएलवी पार्क व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 115 से वोटर कार्ड के अलावा एक प्रिंटर मशीन जब्त किया है.कांग्रेसने फ्लैटका कनेक्शन भाजपा नेता और भाजपा ने कांग्रेसनेतासे जुड़े होने का आरोप लगाया है.
फ्लैट के स्वामित्व को लेकर छिड़े विवाद के बीचपार्षद मंजुला नंजामुरी के बेटे श्रीधर नंजामुरी ने कहा है कि यह फ्लैट रंगा राजू को किराये पर दिया गया था और वे इसका हर महीने किराया भुगतान करते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वे मंजुला नंजामुरी के इकलौते बेटे हैं. उन्होंने कहा है कि राकेश मेरी मां के भतीजे का बेटा है. उसका फ्लैट से कोई संबंध नहीं है.
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाया था?
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता मंजुला नंजामुरी के स्वामित्व वाला यह फ्लैट राकेश के पास था, जो पहले कॉरपोरेट चुनाव लड़ चुका था. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि जिस फ्लैट में कार्ड जब्त किये गये वह भाजपा नेता के बेटे राकेश के नाम पर पट्टे पर है. उन्होंने कहा कि राकेश जलाहाल्ली से निकाय चुनाव में उम्मीदवार था. वहीं, भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर यह स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि मंजुला नंजामुरी काभाजपासे अब कोई नाता नहीं है, वे पहले ही भाजपा छोड़ चुकी हैं और कांग्रेस से जुड़ी हैं.
बीजेपी ने क्या आरोप लगाया?
इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा किकांग्रेस उम्मीदवार मनिरत्न नायडू ने 15 हजार फर्जी वोटर आइकार्ड बनवाये हैं. बीजेपी ने चुनाव रद्द करने की भी मांग की है. सदानंद गौड़ा ने कहा कि मनिरत्न नायडू ही इसके पीछे हैं.