नयी दिल्ली/बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजकर्नाटक के भारतीय जनता पार्टीके युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नमो एप में माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि चिलचिलाती धूप में जो जोश मैं कर्नाटक चुनावों में देख रहा हूं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जनता खुद यह चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कर्नाटक में अपने घोषणा पत्र पर विशेष रूप से फोकस करें. उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर 60 नम्मा बीपीओ कांप्लेक्स की स्थापना की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक भारत के लिए भाजपा जहां प्रौद्योगिकी का समर्थन करती है वहीं एक दल है जो इसका विरोध करता है चाहे वह इवीएम हो या फिर आधार कार्ड. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह सौभाग्य है कि जमीनी स्तर के लोग पार्टी के लिए काम करते हैं, जिनकी उम्र 20 से 25 साल की होती है.