बेंगलुरु : तुमकुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कर्नाटक के हर हिस्से में मुझे उत्साह दिखायी दे रहा है. प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मुझे इस धरती के वंदन का सौभाग्य मिला था. उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव कैसे आएं, इसके लिए यहां के संतो ने जो काम किये हैं, वे देश के लिए प्रेरणा देने वाले हैं.
From Indira Gandhi's time, Congress has only fooled poor people of society to win elections. They're a party of lies, they lie time & again for votes. They do not care about farmers nor are they concerned about poor. People are now tired of Cong: PM Modi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Ld543DQlIg
— ANI (@ANI) May 5, 2018
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपते हुए खेल खेलती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान के कर्ज पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने ऐसा क्या किया कि इस देश के किसान कर्ज में डूब गये. किसानों की वर्तमान मुश्किलें कांग्रेस की पुरानी नीतियों के कारण हैं. आपने किसान के लिए कुछ किया होता तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता.
पीएम मोदी ने कहा कि देवगौड़ा जी ने कहा था कि अगर मोदी ने चुनाव जीत लिया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. उन्होंने कहा कि सब कहते हैं जेडीएस कांग्रेस को नहीं हरा सकती, कर्नाटक में अगर कोई सरकार बदल सकता है तो वह है भाजपा. कांग्रेस और जेडीएस के बीच पर्दे के पीछे सांठ-गांठ है.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि हेमवती नदी का पानी हमारे तुमकुरु के किसानों को क्यों नहीं मिला. हम ईमानदारी के साथ हेमवती और नेत्रावती नदियों को जोड़कर काम करना चाहते हैं. प्रकृति की मार को कम करने का काम सरकार जरूर कर सकती है.
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस गरीबों को मूर्ख बना रही है और चुनाव जीत रही है. कांग्रेस झूठों की पार्टी है… कांग्रेस को किसानों की चिंता नहीं है और ना ही उसे गरीबों की चिंता है. जनता अब कांग्रेस से तंग आ चुकी है.
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अगर पुरानी सरकारों ने दुनिया के बाजारों में हमारे कृषि उत्पादों को भेजा होता तो आज हमारे किसानों की यह हालत न होती. कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलायी कि आज बिजली के लिए यह क्षेत्र तरस रहा है. इस क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने एक लड़ाई छेड़ी हुई है. हमने आधार के साथ डीबीटी योजना शुरू की, हमने सीधे हकदार लोगों के बैंक खाते में पैसे जमा कराना शुरू किया.
देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन
LIVE : PM @narendramodi addresses public meeting in Tumakuru, Karnataka. #KannadigasWithModi https://t.co/4N3f9xN28T
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018