17.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 05:09 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

चंद्रबाबू नायडू आखिर सबसे दोस्ती और सबसे दूरी की नीति पर क्यों चल रहे हैं?

Advertisement

नयी दिल्ली: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एनसीपी चीफ शरद पवार सहित कई दूसरे नेताओंसे मुलाकात की. उनकी इन तसवीरों पर गौर किया गया अौर इसे फेडरल फ्रंटके अनुकूल माना गया. फिर बुधवार सुबह नायडू ने आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एनसीपी चीफ शरद पवार सहित कई दूसरे नेताओंसे मुलाकात की. उनकी इन तसवीरों पर गौर किया गया अौर इसे फेडरल फ्रंटके अनुकूल माना गया. फिर बुधवार सुबह नायडू ने आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भेंट की.दोनों नेताओं की यह मुलाकत आंध्र भवन मेंहुई. इसमें भी नये राजनीतिक समीकरण बनने की संभावनाएं तलाशे जाने लगे. लेकिन,चंद्रबाबू नायडू की पार्टी के अंदर से ही मीडिया मेंयह खबर आयी है कि वे फिलहाल किसी मोर्चे या संयुक्त विपक्ष से जुड़ने के मूड में नहीं हैं.

विकल्प खुला रखने की नीति

चंद्रबाबू नायडूदेश के सबसे तेज-तर्रार नेताओं मेंएक माने जाते हैं और अपने लिए विकल्प कभी बंद नहीं होने देते. वे संयुक्त मोर्चा सरकार के दौरान उसके संयोजक थे और राष्ट्रीय राजनीति में उस दौर में उनका महत्वपूर्ण हस्तक्षेप था, लेकिन उसके बाद वे अटल सरकार के दौरान भी अपनी प्रासंगिकताबनाये रखने में कामयाब रहे. उनके लगभग सभी दलों से अच्छे राजनीतिक ताल्लुकात रहे हैं.

नायडूके एक करीबी नेता ने कहा है, ‘‘ नायडू फिलहाल कुछ फैसला करने के मूड में नहीं हैं. वह लोकसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार करेंगे और तब अपने कदम पर निर्णय लेंगे. फिलहाल वह बस आंध्रप्रदेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.’

दरअसल, चंद्रबाबू नायडू कीपार्टी नेसंसद में मोदी सरकार के खिलाफ आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देनेकी मांग पर अविश्वास प्रस्ताव लाने का कई दफा प्रयास किया. उनकी पार्टी के इस प्रयास को स्पीकरसुमित्रा महाजन ने मंजूरी नहीं दी और इसकी एकअहम वजहटीडीपी व आंध्र की दूसरी अहम पार्टी वाइएसआर कांग्रेस का हंगामा ही बना. स्पीकर ने व्यवस्था नहीं होने की बात कह कर उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

दरअसल, चंद्रबाबूऔर उनकी पार्टी यह दिखाना चाहते हैं कि भारतीयजनता पार्टीने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर अन्याय किया है और इस होड़ मेंजगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाइएसआर कांग्रेस भी शामिल है. नायडू ने तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, द्रमुक, अन्नाद्रमुक, सपा और बसपा के नेताओं से इस मुद्दे पर समर्थन के लिए बात की है और पूरा प्रयास करते दिख रहे हैं.


चुनाव की चिंता

चंद्रबाबूनायडू का यह प्रयास साल भर बाद होने वाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा में उनके लिए कारगर साबित होगा. दोनों चुनाव एक ही समय है. इस चुनावके लिए नायडू ने तैयारी शुरू कर दी है और भाजपा से दूर जाना जमीन बनाने के लिए उठायागया पहला जरूरी कदम था.भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के जरिये जिसतरह राज्यों में पावं पसारे हैं वह बात भी चंद्रबाबू को परेशान करने वाली है. इसलिए चुनावी साल में प्रवेश करनेके साथ उन्होंनेक्षेत्रीय अस्मिता व राज्य हित पर पर भाजपा से दूरी बढ़ा ली, लेकिनचुनाव बाद अपने अनुकूलकेंद्र में किसी के साथ जाने के विकल्प उन्होंने अब भी खुले रखे हैं.

फिलहाल भाजपा से अलग होने के बाद जिस तरह चंद्रबाबूनायडू सभी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं और दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता ऑफ द रिकार्ड बयान दे रहे हैं, उससे यह साफ है कि वे सबसे दोस्ती और सबसे दूरीकी नीति पर चल रहे हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें