21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:03 pm
21.1 C
Ranchi
HomeNationalगरम है सीलिंग का मुद्दा, दिल्ली बंद अब शीला ने लिखा पीएम...

गरम है सीलिंग का मुद्दा, दिल्ली बंद अब शीला ने लिखा पीएम को पत्र

- Advertisment -

नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग अभियान का व्यापरियों पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने सुझाव दिया है कि मिश्रित भूमि उपयोग के लिए कानूनी प्रावधानों को अधिसूचित किया जाए.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने इस पत्र में कहा, ‘‘ साल 2006 में भी इसी तरह के हालात पैदा हुए थे जब मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री थी. मेरी सरकार के आग्रह पर तत्कालीन केंद्र सरकार ने संपत्तियों को बचाने के लिए अध्यादेश जारी किया.” उन्होंने कहा, ‘‘2,183 मार्गों को कारोबार के लिए उपयुक्त करार देते हुए अधिसूचना जारी की गई.
इसी आदेश में बेसमेंट को भी पेशेवेर गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई. दुखद है कि अधिसूचित इलाकों में संपत्तियों को सील किया जा रहा है. ” शीला से व्यापारियों ने मुलाकात कर अपनी परेशानियों के बारे में बताया था जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा.

नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग अभियान का व्यापरियों पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने सुझाव दिया है कि मिश्रित भूमि उपयोग के लिए कानूनी प्रावधानों को अधिसूचित किया जाए.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने इस पत्र में कहा, ‘‘ साल 2006 में भी इसी तरह के हालात पैदा हुए थे जब मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री थी. मेरी सरकार के आग्रह पर तत्कालीन केंद्र सरकार ने संपत्तियों को बचाने के लिए अध्यादेश जारी किया.” उन्होंने कहा, ‘‘2,183 मार्गों को कारोबार के लिए उपयुक्त करार देते हुए अधिसूचना जारी की गई.
इसी आदेश में बेसमेंट को भी पेशेवेर गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई. दुखद है कि अधिसूचित इलाकों में संपत्तियों को सील किया जा रहा है. ” शीला से व्यापारियों ने मुलाकात कर अपनी परेशानियों के बारे में बताया था जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें