नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर पर कथित टिप्पणी को लेकर फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली जनहित याचिका पर फैसला देने से इनकार किया. उच्च न्यायालय ने अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका दायर करने वाले से इस मामले में केंद्र के पास […]
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर पर कथित टिप्पणी को लेकर फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली जनहित याचिका पर फैसला देने से इनकार किया.
उच्च न्यायालय ने अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका दायर करने वाले से इस मामले में केंद्र के पास जाने को कहा, केंद्र से इस पर विचार करने को बोला.उच्च न्यायालय ने कहा कि अब्दुल्ला के खिलाफ याचिका पर वह कोई विचार नहीं दे रहा है और केंद्र को इसपर स्वतंत्र रूप से विचार करना चाहिए.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने यह कह दिया था कि पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का ही हिस्सा है, भारत के पास कश्मीर का जो हिस्सा है , वही भारत का है और चाहे जितनी भी लड़ाई हो जाये पीओके पाकिस्तान का ही रहेगा.