नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रिय रंजन दासमुंशी के निधन पर शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि दासमुंशी एक लोकप्रिय नेता थे और उनके पास समृद्ध राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव था. 72 वर्षीय दासमुंशी का आज दोपहर 12 बज कर करीब दस मिनट पर एक अस्पताल में निधन हो गया. वे साल 2008 से कोमा में थे. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके निधन के समय पत्नी दीपा दासमुंशी, पुत्र समेत परिवार के सदस्य मौजूद थे. मोदी ने ट्वीट किया, प्रियरंजन दासमुंशी लोकप्रिय नेता थे और उनके पास समृद्ध राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव था. उन्होंने भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं दीपा दासमुंशीजी और उनके परिवार तथा समर्थकों के साथ हैं.
Advertisement
प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर पीएम समेत कई हस्तियों ने जताया शोक
Advertisement
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रिय रंजन दासमुंशी के निधन पर शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि दासमुंशी एक लोकप्रिय नेता थे और उनके पास समृद्ध राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव था. 72 वर्षीय दासमुंशी का आज दोपहर 12 बज कर […]
ऑडियो सुनें
राष्ट्रपति ने भी जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर आज शोक प्रकट किया. कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता प्रियरंजन दासमुंशी के निधन की जानकारी मिलने से दुखी हूं. राष्ट्रपति ने कहा, उन्होंने बंगाल में और देश में फुटबाल के प्रशासन में काफी योगदान दिया. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं सहयोगियों के साथ हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक महीने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उनकी मृत्यु आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई.
सोनिया ने दासमुंशी को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रिय रंजन दासमुंशी के निधन पर आज दुख जाते हुए इसे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उनके पार्थिव शरीर को यहां अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा जहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. अपने शोक संदेश में सोनिया ने उन्हें समर्पित राजनीतिक कार्यकर्ता और पश्चिम बंगाल के बडे नेताओं में से एक बताया. उन्होंने कहा कि दासमुंशी ने पार्टी और सरकार में शानदार सेवाएं दीं.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जमीनी स्तर पर बहुत काम किया जिसे भावी पीढ़ी याद रखेगी.
उन्होंने कहा कि बीमारी के बाद भी वह लोगों में लोकप्रिय रहे. उनका निधन कांग्रेस पार्टी और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. सोनिया ने दिवंगत नेता के परिवार के साथ एकजुटता जाहिर की खासतौर पर उनकी पत्नी दीपा दासमुंशी और समर्थकों के प्रति . पूर्व केंद्रीय मंत्री को 2008 में आघात पड़ा था और तब से वह अस्पताल में भर्ती थे.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition