27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:43 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सर्वर डाउन रहने से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन, फॉर्म की भी किल्लत, महिलाओं में दिखा आक्रोश

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर जिले भर में लगाये गये शिविर में अव्यवस्था का आलम दिखा. सर्वर डाउन रहने से सिर्फ कुछ महिलाओं का ही रजिस्ट्रेशन हुआ. फॉर्म की

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर जिले भर में लगाये गये शिविर में अव्यवस्था का आलम दिखा. सर्वर डाउन रहने से सिर्फ कुछ महिलाओं का ही रजिस्ट्रेशन हुआ. फॉर्म की किल्लत रही. इस वजह से कई जगहों पर फॉटो कॉपी कराकर फॉर्म बेचे गये. इस वजह से महिलाओं में आक्रोश था. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म जमा करने शनिवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के पंचायत भवनों में महिला की भारी भीड़ जुटी. लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण फॉर्म जमा नहीं हो पाया और घंटों इंतजार करने के बाद महिलाएं निराशा होकर वापस लौट गयीं. इस दौरान अव्यवस्था का आलम रहा. पानी व बैठने की व्यवस्था नहीं थी. महिलाओं को घंटों जमीन पर बैठना पड़ा. बिराजपुर, तिलैया, मरिचो, आसनवनी वन, खरनी, कुलबेड़ा, जयनगर समेत विभिन्न पंचायत भवनों में फाॅर्म के लिए महिलाएं मारामारी करती दिखीं. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि ब्लॉक से मिले फाॅर्म को लाभुकों के बीच निःशुल्क बांटा जा चुका है. आंगनबाड़ी सेविकाओं को 50 से 100 फाॅर्म दिये गये थे. लेकिन लाभुकों की संख्या बहुत अधिक थी. इस कारण फाॅर्म कम पड़ गये. मौके का फायदा उठाकर प्रज्ञा केंद्र संचालक, बिचौलिए व स्थानीय दुकानदार सक्रिय हो गये. फिर फाॅर्म का फोटोकॉपी कर लाभुकों बेचने लगे. लाभुकों से एक फॉर्म के 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक लिये लगे. सबसे अधिक वसूली प्रज्ञा केंद्र के संचालकों ने की. प्रज्ञा केंद्र के संचालक अपने कर्मचारी के माध्यम से पंचायत भवन में ही फॉर्म फोटोकॉपी कर बेचने लगे. लेकिन मुखिया ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे लोग नाराज दिखे. स्थिति का जायजा लेने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, गोविंदपुर प्रखंड मनोज हाड़ी बिराजपुर, खरनी समेत क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में पहुंचे. इस दौरान बिराजपुर पंचायत भवन में महिलाओं ने उनसे फाॅर्म नहीं मिलने, फॉर्म खरीद कर लेने की शिकायत की. श्री सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों को सूचित कर वसूली करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करायी जायेगी.

भूली में एक भी महिला का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन :

वार्ड 15, 16 के उच्च विद्यालय भूली नगर में शनिवार को लगे शिविर में सर्वर डाउन रहने से मंईयां सम्मान योजना के एक भी फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ. सुबह आठ बजे से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची और घंटो लाइन में खड़ी रही. फॉर्म नहीं मिलने और रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण महिलाओं में काफी आक्रोश देखा गया. वहीं वार्ड14, 17 व 18 के लिए ताज पैलेस मैरेज हाॅल में शिविर लगाया गया था. यहां भी एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ.

गोविंदपुर की 39 ग्राम पंचायतों में वेबसाइट नहीं खुलने से निराश लौटीं महिलाएं :

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड के सभी 39 ग्राम पंचायत सचिवालयों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, परंतु इस योजना की साइट नहीं खुलने से अधिकांश महिलाएं निराश होकर लौट गयीं. पूरे गोविंदपुर प्रखंड में सिर्फ 87 आवेदन ही ऑनलाइन हो पाये हैं. बड़ी संख्या में महिलाओं ने पंचायत सचिवालयों में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका और पर्यवेक्षिका को आवेदन सुपुर्द किया तो अनेक महिलाएं आवेदन जमा नहीं की. उनका कहना था कि साइट खुलने के बाद ही आवेदन देंगी. हालांकि यह अभियान 10 अगस्त तक जारी रहेगा. रविवार को भी पंचायत सचिवालय खुले रहेंगे और आवेदन लिये जायेंगे. इस प्रक्रिया में आवेदन लेने के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री करेंगे. इस क्रम में आवेदक का फोटो लिया जाएगा तथा अंगूठे का निशान भी लिया जायेगा. प्रत्येक आवेदन को कंप्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन करेंगे और प्राप्ति रसीद भी आवेदक को देंगे. साइट की यही स्थिति रही तो आगामी 10 अगस्त तक सभी आवेदकों के आवेदनों को ऑनलाइन किया जाना संभव नहीं है. पहले दिन सभी पंचायत सचिवालयों में आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर लगाये गये हैं. कई पंचायत सचिवालयों में मुखिया की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी, तो कहीं कोई व्यवस्था नहीं थी. बिजली संकट ने भी अभियान को प्रभावित किया. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद से ही गोविंदपुर प्रखंड के अनेक इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरायी हुई है. बीडीओ जहीर आलम ने कई पंचायत सचिवालयों का मुआयना किया और आवेदनों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आगामी 10 अगस्त तक पंचायत सचिवालयों में सभी आवेदन ऑनलाइन कर दिये जायेंगे. उन्होंने सरकार की इस योजना से लाभ उठाने की अपील की है.

पुटकी में महिलाओं ने किया विरोध, सीओ ने समझाया :

पुटकी अंचल की ओर से शनिवार को नगर निगम के वार्ड 11, 12, 13 में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए कैंप लगाया गया. वार्ड 11 में केंदुआडीह खैरा कोलियरी कार्यालय, वार्ड 12 के केंदुआ हटिया पुराना निगम भवन और वार्ड 13 के गोधर स्थित छाताटांड़ अंचल कार्यालय में फाॅर्म भरने के लिए लगाये गये कैंप में तीनों वार्ड की दर्जनों महिलाएं पहुंची, लेकिन सर्वर डाउन रहने के चलते एक भी महिला का फाॅर्म नहीं भरा जा सका. इसके बाद सूचना पर पुटकी अंचल अधिकारी विकास आनंद ने वार्ड 11 के केंदुआडीह कोलियरी कार्यालय और वार्ड 13 के निगम के गोधर छाताटांड़ अंचल कार्यालय में लगे कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड 13 के गोधर छाताटांड़ अंचल में लगाये गये कैंप के बाहर योजना का लाभ लेने के लिए फाॅर्म भरने पहुंची महिलाओं और लोगों ने पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनंद से योजना का फाॅर्म नहीं मिलने की शिकायत करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. अंचलाधिकारी ने महिलाओं को समझा बुझाकर फाॅर्म उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस संबंध में पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनंद ने कहा : मुख्यमंत्री मंईयां योजना के लिए लगाये गये कैंप का पहला दिन था. कैंप का पहला दिन होने के चलते कुछ कमियां हुई हैं, इसे सुधारा जा रहा है. मौके पर गोधर स्थित नगर निगम के छाताटांड़ अंचल कार्यालय के समीप केंदुआ करकेंद कांग्रेस नगर अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, वार्ड 13 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रसाद, चंद्रिका चौहान, मुन्ना चौहान, बंटी विश्वकर्मा, विनोद कुमार, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.

ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं होने से महिलाओं में दिखा आक्रोश :

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर धनबाद प्रखंड ( सदर ) के सभी पंचायत सचिवालयों में दिन भर महिलाओं की चहल पहल रही. हालांकि शिविर में सर्वर डाउन होने के कारण एक भी फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ. अंततः ऑफलाइन फॉर्म लिया गया. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से लाभुकों में आक्रोश दिखा. समशिखरा में धनबाद प्रखंड प्रमुख आरती देवी व पंचायत के मुखिया चक्रधर महतो, सियालगुदरी में मुखिया ममता चौधरी, दुबराजडीह में रमेश सिंह, गोपीनाथडीह में बिजेंद्र पासवान, पेटिया में जया देवी, बरडुभी में मनोज सिंह, पांडरकनाली में कुसुम देवी, दक्षिण पांडरकनाली में मुखिया चमेली की देख रेख में पंचायत सचिव ने फॉर्म जमा कराया. वहीं भागाबांध में ननि क्षेत्र के वार्ड संख्या- 10 में पार्षद देवाशीष पासवान अकेला के कार्यालय में करीब 100 फॉर्म पार्षद की देखरेख में जमा कराये गये.B

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें