घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने वृद्ध मां बाप को मारपीट कर किया जख्मी
घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने वृद्ध मां बाप को मारपीट कर किया जख्मी
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के योगनी गांव में विद्युत विपत्र जमा करने को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध माता-पिता को मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार योगनी गांव के मो.जावेद ने अपने घर में बिजली कनेक्शन पिता के नाम पर लिया था. मो.जावेद ने अपने वृद्ध मां अमीना खातून और पिता मो.बेचन को कई माह से बकाया विद्युत विपत्र जमा करने को लेकर लगातार दबाव दे रहा था. लेकिन वृद्ध ने आर्थिक तंगी रहने की बात बताते हुए पुत्र को ही विद्युत विपत्र जमा करने को कह रहे थे. जिसको लेकर विवाद होने लगा और मो. जावेद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. घटना की सूचना पर जख्मी महिला की पुत्री सितारा खातून अपने ससुराल से मायके योगनी गांव पहुंची. जहां जख्मी अवस्था में ही अपनी मां को लेकर थाना पहुंची. जख्मी ने अपने पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है