वुहु एप से ठगी करनेवाला दो साइबर ठग गिरफ्तार
साइबर ठग नये- नये तरीके निकाल कर लोगों से ठगी कर रहे हैं.
जामताड़ा. साइबर ठग रोज नये- नये तरीके निकाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब ये साइबर ठग एक नये एप वुहु से ठगी कर रहे हैं. इसका खुलासा मंगलवार को साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. बताया कि साइबर आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहड़ा व नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुचियाडीह गांव में छापेमारी की गयी. इस क्रम में मोहड़ा गांव से अकबर अंसारी व मुचियाडीह गांव से गुल मुहम्मद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 14 सिम, तीन एटीएम, एक पासबुक, दो पैन कार्ड, एक आधार कार्ड व एक वोटर कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन दोनों साइबर आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 26- 2024 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्ताें को मंडल कारा भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी ने बताया कि इन दोनों साइबर अभियुक्ताें की अपराध शैली मोबाइल एवं सिम का उपयोग करके एसबीआइ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड के सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करना था. साथ ही मोबाइल एवं सिम का उपयोग करके वुहु एप से फोन में दो हजार रुपये का कैश बैक ऑफर का मैसेज भेजकर ग्राहकों को एसेप्ट करने के लिए बोलना है. जैसे ही कोई एसेप्ट करता है तो साइबर ठग का वुहु एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसे से साइबर ठग गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं और फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते हैं. बताया कि गिरफ्तार दोनों साइबर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. अकबर अंसारी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 68-2022 का आरोपित है, जबकि गुल मुहम्मद अंसारी भी जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 53-2020 का आरोपित है. मौके पर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा, मिनहाज आलम आदि मौजूद थे.