जीतपुर निवासी आर्मी जवान की जम्मू-कश्मीर में मौतमृतक के पिता व बड़े भाई उधमपुर, जम्मू-कश्मीर रवानाघर के सदस्यों को नहीं दी गयी है घटना की जानकारी
आज घर लाया जायेगा मृत जवान का शव
Advertisement
झरिया- जीतपुर निवासी आर्मी जवान की जम्मू-कश्मीर में मौतफोटो-09-झरिया-3-(मृतक आर्मी प्रज्ञानंद का फाइल फोटो )मृतक के पिता व बड़े भाई उधमपुर, जम्मू-कश्मीर रवानाघर के सदस्यों को नहीं दी गयी है घटना की जानकारीजोड़ापोखर. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर पोस्ट ऑफिस के समीप रहनेवाले रिटायर्ड टाटाकर्मी गजेंद्र सिंह के पुत्र आर्मी जवान प्रज्ञानंद सिंह (34) की सोमवार को ड्यूटी के क्रम में जम्मू कश्मीर स्थित उधमपुर आर्मी कैंप में मौत हो गयी. घटना की सूचना उनके घरवालों को अभी नहीं दी गयी है. मृतक जवान प्रज्ञानंद सिंह का शव बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगा. वहां से वाहन से जीतपुर स्थित घर लाया जायेगा. फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. वर्ष 2012 में आर्मी में लगी थी नौकरी : मृतक के भाई मनोज सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में प्रज्ञानंद सिंह की आर्मी में नौकरी लगी थी. वर्ष 2020 में उसकी शादी समस्तीपुर में हुई थी. घर में मां सुनैना देवी, मृतक की पत्नी निक्कू देवी व एक साल का एक बेटा अयांश है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बड़े भाई पुष्प नारायण सिंह पंजाब के अंबाला में आर्मी पदस्थापित हैं. मंझला भाई मनोज कुमार सिंह इसीएल के मुगमा एरिया में कार्यरत है. सूचना पाकर मृत जवान के पिता गजेंद्र सिंह व बड़े भाई पुष्प नारायण सिंह उधमपुर रवाना हो गये हैं. दो माह पूर्व आया था घर : लोगों ने बताया कि सोमवार की देर शाम उनके पिता गजेंद्र सिंह के मोबाइल पर आर्मी के अधिकारी का फोन आया था, जिसमें बेटे प्रज्ञानंद सिंह की मौत की सूचना दी. बड़े भाई पुष्प नारायण सिंह उधमपुर पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे हैं. मंझला भाई मनोज कुमार सिंह जीतपुर में परिजनों के साथ हैं. प्रज्ञानंद सिंह मिलनसार व्यक्ति था. जब भी वह छुट्टी पर घर आते थे, तो सभी से मिलते थे. दो माह पहले वह छुट्टी पर घर आया था. घटना से मुहल्लेवासी मर्माहत हैं.
Advertisement
![file_2024-04-09T15-01-08](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/file_2024-04-09T15-01-08.jpeg)
जीतपुर निवासी आर्मी जवान की जम्मू-कश्मीर में मौतमृतक के पिता व बड़े भाई उधमपुर, जम्मू-कश्मीर रवानाघर के सदस्यों को नहीं दी गयी है घटना की जानकारी
आज घर लाया जायेगा मृत![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition