पूर्णिया. ईद को लेकर शनिवार को बाजार व मंडियों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. किराना, ड्राई फ्रूट्स, रेडिमेड कपड़े, क्रॉकरी बर्तन, जूते व चप्पलों आदि की दुकानों में खरीदारों की जमघट लगी रही. ईद में मेहमानों की खातिरदारी के लिए लोग बाजार में खरीदारी में मशरूफ हो गये हैं. ईद आने में कुछ दिन ही बचे होने से बड़ी संख्या में लोग चिलचिलाती धूप की परवाह नहीं करते हुए झोला लेकर बाजार में निकले. किराना दुकान पर लोगों ने काजू, किसमिस व बादाम आदि ड्राई फ्रूट्स के अलावा नमकीन, चीनी, गरम मसालों आदि की खरीदारी की. ईद के दिन मेहमानों की खातिरदारी के लिए लोग शरबत और कोल्ड ड्रिंक्स लेना नहीं भूले. पान-पुड़िया का भी विशेष ख्याल रखा गया. भीड़ से बचने के लिए लोगों ने किराना दुकानों पर सामानों की सूची देना ही बेहतर समझा. शाम से लेकर देर रात तक दुकानदार व कर्मी सूची के अनुसार सामानों की डिलेवरी देने में व्यस्त रहे. भीड़ के कारण लोगों को कीमत कम कराने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. भट्ठा बाजार में सामानों की खरीदारी कर रहे मो. जावेद ने बताया कि ईद खुशियों का त्योहार है. मेहमानों की खातिरदारी के लिए हर घर में खास इंतजाम किए जाते हैं. इसके लिए किचेन के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. शहर के खजांची, मधुबनी, लखन चौक, खुश्कीबाग, गुलाबबाग समेत सभी छोटे-बड़े बाजारों में ईद की खरीदारी को लेकर देर शाम तक चहल पहल रही. शहर के खुश्कीबाग, गुलाबबाग, खजांची और मधुबनी में ईद के लिए अलग बाजार आबाद हो गया है. यहां पर लोग लच्छा सेवई, कैंप, लुंगी, इत्र, मेवा, चटाई, बुर्का व बर्तन आदि की खरीदारी कर रहे हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रह रही है. ग्राहकों की भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है क्योंकि शहर के अलावा दूर-दराज के गांवों के लोग भी खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं. सड़क किनारे सजी दुकानों पर देर रात लोग सेवई की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. मेहमानों को गिफ्ट करने के लिए भी लोग सेवई की खरीदारी कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
ईद में मेहमानों की खातिरदारी के लिए खरीदारी में मशरूफ हुए रोजेदार
Advertisement
Fasting people busy shopping for sake
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition