Bokaro News:सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम परियोजना के अमलो एक्सकैवेशन में फीटर के पद पर कार्यरत घुटियाटांड बस्ती निवासी घनश्याम महतो (56) का गुरुवार को निधन हो गया. बताया जाता है कि घर में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन घनश्याम को इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये, वहां डॉ राहुल रंजन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बेरमो पुलिस अस्पताल पहुंची. ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, पीओ राजीव कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे. आधे घंटे बाद शव को अधिकारियों ने अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. इधर, यूनियन प्रतिनिधियों ने मृत कर्मी के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग प्रबंधन से की है. जीएम श्री सिन्हा ने आश्रित को नियोजन देने की बात कही है. मृतक का एक पुत्र व पुत्री है. मौके पर प्रभारी सीएमओ डॉ आरएन झा, डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ सदाब अहमद सहित मजदूर नेता शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, अविनाश सिंह, जयराम सिंह, महफूज आलम, आर उनेश, मुरारी प्रसाद सिंह, आजसू नेता संतोष महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है