Bhagalpur news वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को

वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को कहलगांव में लगेगा. जिला जज सह डालसा अध्यक्ष ने कहलगांव में दो बेंच का गठन किया है. प्रथम बेंच में अवर

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:10 AM

वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को कहलगांव में लगेगा. जिला जज सह डालसा अध्यक्ष ने कहलगांव में दो बेंच का गठन किया है. प्रथम बेंच में अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा और अधिवक्ता राजेंद्र सिंह. द्वितीय बेंच में मुंसिफ नीलम कुमारी और अधिवक्ता शंकर प्रसाद चौधरी होंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष ने अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर जायजा लिया. अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल से जुड़े सभी सुलहनीय वादों का होगा निबटारा होगा. कुल 7360 लोगों को थाने से नोटिस भेजी गयी है. पंचायत स्तर पर पारा लीगल वालंटियर प्रचार कर रहे हैं. सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस तैनात रहेगी. पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा गया. लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला जायेगा. प्राधिकार की अवर न्यायाधीश और मुंसिफ ने बैंकरों से मामले के निष्पादन में लचीला रुख अपना अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन के लिए बैंकर्स से सहयोग की अपील की. हर बार की भांति इस बार भी बेहतर काम करने वाले बैंकरों को जन सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर मनीष पांडे, सीरिस्तेदार संतोष पांडे, ओमप्रकाश झा, चंदन चौधरी, अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार, सुमित्रा देवी, अविकास कुमार, ऋषिकेश तिवारी मौजूद थे.

बीपीएससी परीक्षा में शिक्षकों की लगी ड्यूटी

सुलतानगंज. प्रखंड के हाई स्कूल शिक्षकों की शुक्रवार को आयोजित बीपीएससी परीक्षा में ड्यूटी लगायी गयी है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि 81 शिक्षकों में 75 शिक्षकों का पत्र तामिला कराया गया है. चार शिक्षक ट्रेनिंग में है. दो शिक्षक दिव्यांग होने से पत्र नहीं लिया. 75 शिक्षकों को ड्यूटी को लेकर पत्र वितरित किया गया. उन्हें परीक्षा ड्यूटी में विभिन्न केंद्रों पर भेजा गया है.

नियोजित शिक्षकों का पे आइडी रिपोर्ट भेजी

सुलतानगंज में नियोजित शिक्षकों का पे आईडी बनाया जा रहा है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि कुल 583 नियोजित शिक्षक का पैन, आधार कार्ड, अकाउंट नंबर को लेकर पे आईडी निर्माण को लेकर प्रपत्र तैयार कर जिला भेज दिया गया है. पे आईडी निर्माण के बाद सीधे शिक्षक के बैंक खाते में वेतन राज्य सरकार भेजेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version