Bhagalpur news नया थाना भवन की चिह्नित जमीन में पेंच, दूसरी जगह जाने की तैयारी

नया भवन निर्माण की चिह्नित जमीन पर पेंच होने से थाना को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी शुरू हो गयी है. अकबरनगर क्षेत्र से आठ से दस किमी की

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:11 AM

नया भवन निर्माण की चिह्नित जमीन पर पेंच होने से थाना को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी शुरू हो गयी है. अकबरनगर क्षेत्र से आठ से दस किमी की दूर नया थान भवन निर्माण के लिए जमीन की खोज हो रही है. सूत्रों के मुताबिक नया थाना भवन सुलतानगंज या शाहकुंड थाना परिसर में शिफ्ट करने की चर्चा है. अकबरनगर थाना के नया भवन के लिए छींटश्रीरामपुर गांव के समीप जमीन की खोज की गयी है. उक्त जमीन को सरकार ने अधिग्रहण कर नया भवन निर्माण के लिए चिह्नित कर भवन निर्माण के लिए राशि आंवटन कर दी है. आवंटन के बाद जमीन पर भवन निर्माण कार्य शुरू करने का तैयारी चल ही रही थी कि जमीन पर ईंट भट्टा मालिक दिलीप कुमार गुप्ता ने नया विवाद खड़ा कर दिया. जमीन को निजी बता गलत तरीके से अधिग्रहण करने का मामला बता जमीन का मुआवजा लेने से इंकार कर दिया. इस जमीन में जो अन्य हिस्सेदार थे, उन्होंने जमीन का मुआवजा राशि ले ली. दिलीप कुमार गुप्ता ने राशि लेने से इंकार कर हाई कोर्ट में मामला लेकर चले गये, इससे नया थाना भवन निर्माण का कार्य रुक गया. अकबरनगर एनएच-80 सड़क किनारे अगर थाना भवन नहीं बना, तो दूसरी जगह थाना भवन निर्माण के प्रस्ताव पर विभाग ने निर्णय लिया है. जिस जमीन पर नया थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था उस पर कोर्ट से स्टे आर्डर आने से मामला अधर में लटक गया है. पुलिस प्रशासन ने तय कर लिया कि अकबरनगर नया थाना भवन की राशि से भवन का निर्माण हर हाल में कराया जायेगा, लेकिन जमीन नहीं मिलने पर सुलतानगंज या शाहकुंड थाना परिसर में ही अकबरनगर का थाना भवन का निर्माण कराया जायेगा.

चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ नवगछिया थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मस्जिद रोड नवगछिया का आशुतोष कुमार, गोपालपुर थाना लत्तीपाकर का सूरज कुमार व एक नाबालिग लड़का को गिरफ्तार किया. 12 दिसंबर को तीन बजे रात में पुलिस हड़िया पट्टी में भ्रमणशली थे, तो देखा कि तीन लड़के अपने माथा व कंधा पर बोरा लेकर तेजी से जा रहे थे, जिसे देखने से संदिग्ध लग रहा था. उक्त तीनों लड़कों को रोक पूछा, तो बताया कि हम लोग दिल्ली से आ रहे हैं. टिकट मांगने पर टिकट नहीं दिखाया. शंका होने पर सख्ती से पूछताछ की, तो बताया कि यह चोरी का सामान हैं. हम लोग स्टेशन रोड के विक्की हार्डवेयर दुकान में घुस कर चोरी की है. पुलिस ने पेंट, नल, व अन्य सामान को बरामद किया. पुअनि अरुण पासवान के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया. नाबालिग बालक को बाल सुधार गृह भेज जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version