13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:36 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनीं कियारा आडवाणी!

Advertisement

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live Updates: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फाइनली ये दिन आ गया है. सिद्धार्थ और कियारा राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे लेने जा रहे है. उनके शादी के फंक्शन पूरे हो गए है. आज हल्दी के बाद कपल सात फेरे लेंगे. कपल की शादी में शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, ईशा अंबानी, मीरा राजपूत जैसे मेहमान शामिल हुए है. शादी से जुड़े सभी अपडेट्स यहां देखें...

Audio Book

ऑडियो सुनें

पैलेस पहुंची घोड़ी बैंड बाजा बारात के साथ कियारा को लेने पहुंचे सिड इतने बजे लेंगे फेरे

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 2 बजे से 4 बजे के बीच में फेरे लेंगे. दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. गेस्ट पहुंच चुके हैं और हर किसी को बस अब दुल्हा-दुल्हन का इंतजार है.

कियारा के लिए बारात लेकर पहुंचे सिड फोन के पीछे लगेगा ये कवर
- Advertisement -
आज है सिद्धार्थ कियारा की हल्दी https://twitter.com/Ayushh_11/status/1622790460636041224 खाने का होगा खास इंतजाम 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा व्यंजन परोसे जाएंगे. बता दें कि कपल आज अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लेने वाले है.

पूरा हुआ कियारा का चूड़ा और मेहंदी समारोह जूही चावला ने कही ये बात आकाश अंबानी पहुंचे जैसलमेर आज सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ

आज हमेशा के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी एक हो जाएंगे. एक लंबे इंतजार के बाद कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने जा रहे है. अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में कपल सात फेरे लेंगे.

फूलों से सजा सूर्यगढ़ पैलेस सिड-कियारा का वेडिंग वेन्यू सिड-कियारा की जोड़ी है सुपरहिट शादी का शेड्यूल आया सामने

यह जोड़ा आज सूर्यगढ़ के कोर्टयार्ड में वेलकम लंच का आयोजन करेगा, इसके बाद शाम को सनसेट पैटियो में संगीत समारोह होगा. कल, जो शादी का दिन है, दो प्रकार की हवेली में हल्दी की रस्म होगी, उसके बाद बावड़ी में एक दिन की शादी होगी. शादी के बाद रिसेप्शन का सेलिब्रेशन लॉन में आयोजित किए जाने की उम्मीद है.

कियारा का मेंहदी फोटो वायरल संगीत का वीडियो वायरल कियारा-सिड की शादी पर बन रहे मीम्स इस दिन होगा रिसेप्शन

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा और सिद्धार्थ 12 फरवरी को मुंबई में शादी का रिसेप्शन देंगे, और वे मीडिया को मेहमानों के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे.

निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला ने कही ये बात

कियारा-सिड की शादी पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए शेरशाह के निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला ने पिंकविला को बताया, “मैं रियल में सिद्धार्थ और कियारा के लिए बहुत खुश हूं. वे अद्भुत लोग हैं, और मुझे खुशी है कि शेरशाह की रील लाइफ जोड़ी असल जिंदगी में शादी कर रही है. मुझे यकीन है कि विक्रम (बत्रा) भी ऊपर से उन्हें आशीर्वाद दे रहे होंगे.”

कियारा-सिड का डांस वीडियो वायरल सिद्धार्थ और कियारा का हनीमून प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि जब दोनों शादी के बाद सूर्यगढ़ से लौटेंगे तो उन्हें कई सारे रस्में निभानी है. कपल को पंजाबी और सिंधी परिवारों के रीति-रिवाज निभाने है. इसके अलावा कपल के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट भी है, जिन्हें लेकर वो बिजी चल रहे है. वहीं, ऐसी चर्चा भी है कि कपल हनीमून के लिए मालदीव जा सकते है. हालांकि ऐसा कुछ तय नहीं है.

शाहिद का डोला रे डोला पर डांस?

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर ने पिछले साल कॉफी विद करण में शिरकत की थी. कियारा की शादी को लेकर करण जौहर ने कहा था कि जब भी शादी होगी वो और शाहिद डोला रे डोला पर डांस करेंगे. क्या वाकई दोनों साथ में डांस करेंगे, यह देखना बाकी है.

कल है सिद्धार्थ-कियारा की शादी

पहले रिपोर्टों में बताया गया था कि सिद्धार्थ-कियारा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे. कुछ नई रिपोर्टों की मानें तो शादी 7 फरवरी को है.

सिद्धार्थ की मां ने होने वाली बहू कियारा को लेकर जाहिर की खुशी

शनिवार की रात जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की मां रिम्मा मल्होत्रा ​​से पैपराजी ने बात की. पैपराजी ने उनसे पूछा कि, बहू कियारा का परिवार में स्वागत करने के लिए कितनी उत्साहित है. इसपर उन्होंने कहा, बहुत उत्साहित है.

सिद्धार्थ की नानी ने कपल की शादी को किया कन्फर्म कियारा की शादी में पहुंचे ईशा अंबानी संगीत नाइट का वीडियो आया सामने कियारा ने की सिद्धार्थ की तारीफ https://twitter.com/Oscars_Daddy/status/1622198639149060096 अरमान जैन पहुंचे जैसलमेर मेहमानों के लिए स्पेशल वेलकम करण जौहर का डांस होगा स्पेशल आकाश अंबानी पहुंचे जैसलमेर https://twitter.com/Oscars_Daddy/status/1622154374595383296 मेहमानों के स्वागत के लिए कलाकार जैसलमेर पहुंचे शाहिद और मीरा  सुचिता त्रिवेदी जैसलमेर के लिए हुई रवाना जैसलमेर एयरपोर्ट पर राजस्थानी गायक और डांसर कियारा के भाई का स्पेशल गाना

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी अपनी बहन के संगीत समारोह में स्पेशल गीत गाएंगे. मिशाल एक रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर है. इस खास दिन पर दूल्हा-दुल्हन भी परफॉर्म करेंगे.

जैसलमेर के लिए रवाना हुए करण जौहर

रविवार को फिल्म निर्माता करण जौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. करण कियारा- सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके है. बता दें कि करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा दोनों के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है.

ईशा अंबानी होंगी शादी में शामिल जैसलमेर के लिए रवाना हुए शाहिद कपूर-मीरा राजपूत सलमान खान होंगे शादी में शामिल

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सलमान खान, कियारा- सिद्धार्थ की शादी में शामिल होंगे. एक सूत्र ने टाइम्स नाउ डिजिटल को बताया कि सलमान दोनों के काफी करीब है और इस वजह से वो शादी में शामिल होंगे.

कियारा आडवाणी के वीडियो में दिखे थे सिद्धार्थ

जुलाई 2021 में कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके दोस्तों और परिवार को उनका जन्मदिन मनाते देखा जा सकता है. सिद्धार्थ को उस वीडियो में कुछ देर के लिए देखा गया. जिसके बाद ऐसा माना जाने लगा कि दोनों के बीच गुप्त रूप से कुछ तो चल रहा है.

सिद्धार्थ और कियारा की लवस्टोरी

दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करें , तो सिद्धार्थ और कियारा की कहानी फिल्म ”लस्ट स्टोरी” की रैप अप पार्टी के दौरान शुरू हुई थी. इसके बाद सिड और कियारा ने साथ में फिल्म ”शेहशाह” में काम किया था और दोनों धीरे-धीरे करीब आने लगे थे. अब कथित तौर से चार साल तक डेटिंग करने के बाद छह फरवरी को दोनों शादी करने जा रहे हैं.

यूजर्स कर रहे कमेंट https://twitter.com/vaithees2VFC/status/1621926552496930816 https://twitter.com/Oscars_Daddy/status/1621196696574382081 ये वीडियो देखा आपने? https://twitter.com/JACKGAMER88YT11/status/1622072370587652096 सिद्धार्थ और कियारा की शादी में होंगे ये गेस्ट

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत और वरुण धवन स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी शामिल होंगे. उनकी शादी में करीब 100-150 लोग शामिल होंगे.

आज होगी मेहंदी की रस्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की मेहंदी की रस्म होगी. लोकप्रिय मेहंदी कलाकार वीना नागदा शुक्रवार को ही राजस्थान पहुंच चुकी है. आज कियारा के हाथ पर सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगेगी. आज दोपहर या शाम को ये फंक्शन होगा. इसके अलावा आज संगीत समारोह भी है.

रोहित शेट्टी होंगे शादी में शामिल!

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी शादी में शामिल हो सकते है. रोहित हैदराबाद में भी शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह समय निकालेंगे और अपने अच्छे दोस्त सिद्धार्थ की शादी में शामिल होंगे.

सिद्धार्थ ​​और कियारा दो जगह देंगे रिसेप्शन

राजस्थान में भव्य शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी दिल्ली में एक रिसेप्शन करेंगे. जिसके बाद कपल अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए मुंबई में एक और रिसेप्शन देने का प्लान बना रहे है.

सिद्धार्थ के पापा पहुंचे वेडिंग वेन्यू  राजस्थानी स्टाइल में होगा प्री-वेडिंग फंक्शन कुछ ऐसा है कियारा-सिड का वेडिंग वेन्यू Also Read: सुर्ख लाल जोड़ा हो या फिर ऑफ व्हाइट ब्राइडल लहंगा, हर लुक में कहर ढाती हैं कियारा आडवाणी, PHOTOS एक दूसरे से बेइतहां मोहब्बत करते हैं सिड-कियारा Also Read: सुर्ख लाल जोड़े में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, यहां जानें शादी के मेन्यू से लेकर रिसेप्शन तक का शेड्यूल स्मार्ट लुक में दिखे सिड Also Read: Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनने के लिए कियारा आडवाणी पहुंची जैसलमेर, देखें पहली तसवीर सिद्धार्थ के भाई ने गेस्ट लिस्ट का किया खुलासा सिड की मां ने कही ये बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं. उनकी मां ने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि कियारा आडवाणी को अपनी बहू के रूप में पाकर काफी खुश हूं. उन्होंने ये भी कहा कि शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.

सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा होने वाले दूल्हा राजा  Also Read: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी पर कंगना रनौत ने जमकर लुटाया प्यार, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी… दोनों की क्यूट बॉन्डिंग  देखिए खूबसूरत पैलेस Also Read: Kiara Advani की वजह से शार्क टैंक के इस जज का हो जाता तलाक! पत्नी ने खूब किया था क्लेश, जानें पूरा किस्सा यहां होगी सिद्धार्थ कियारा की शादी सिड की फैमिली के लिए कार कर रही वेट ये है हमारे भारत की संस्कृति वेडिंग वेन्यू पर नो-फोन पॉलिसी

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी में बस कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में दोनों कपल सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं. वेडिंग वेन्यू पर नो-फोन पॉलिसी और मेहमानों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

सिद्धार्थ की फैमिली पहुंची जैसलमेर https://twitter.com/Oscars_Daddy/status/1621804177361100800 कियारा-सिड को दूल्हा-दूल्हन के रुप में देखना चाहते हैं फैंस Also Read: Sidharth Malhotra Kiara Wedding: क्या सच में सिद्धार्थ-कियारा की शादी ओटीटी पर दिखाई जाएगी? जानें यहां कियारा की फैमिली पहुंची शादी में सिद्धार्थ को जान से ज्यादा प्यार करती हैं कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर के लिए हुए रवाना सूर्यगढ़ पैलेस पहुंची कियारा आडवाणी कियारा को लेने जैसलमेर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा https://twitter.com/malhotra_sidian/status/1621792972902912001 सिद्धार्थ-कियारा की शादी का वीडियो वायरल https://twitter.com/SurviKumariS/status/1621769155618938881 प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए कियारा आडवाणी तैयार मनीष संग जैसलमेर पहुंची कियारा आडवाणी जैसलमेर पहुंची कियारा आडवाणी जैसलमेर एयरपोर्ट पर गाड़ी कर रही इंतजार कियारा का ब्राइडल ग्लो सूर्यगढ़ पैलेस में तैयारियां शुरू सिड का नाम सुनकर शर्मा गई थी कियारा सिड-कियारा की क्यूट बॉन्डिंग जब कियारा ने सिड को दिया था किस https://twitter.com/SurviKumariS/status/1621404873928626176 दुल्हन आउटफिट में कियारा लगती है बेहद खूबसूरत मिसेज मल्होत्रा बनेंगी कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनियां बनेंगी कियारा सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर बन रहे मीम्स ये वीडियो हो रहा वायरल कियारा आडवाणी जैसलमेर के लिए हुई रवाना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी अपनी शादी के लिए परिवार संग जैसलमेर के लिए रवाना हो चुकी हैं. जबकि कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा 5 फरवरी को मुंबई से राजस्थान जाएंगे.

संगीत सेलिब्रेशन में होगा जमकर धमाल

सिद्धार्थ और कियारा के संगीत सेलिब्रेशन में फैमिली मेंबर्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी की है. उनकी फैमिली काला चश्मा, बिजली, रंगीसारी, डिस्को दीवाने और नचने दे सारे गानों पर परफॉर्म करेंगे.

कंगना ने सिद्धार्थ और कियारा के नाम लिखा पोस्ट 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, यह जोड़ी कितनी शानदार है… फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी हमें सच्चा प्यार देखने को मिलता है… वे एक साथ डिवाइन लगते हैं. साथ ही उन्होंने बुरी नजर नहीं लगने वाला इमोजी भी लगाया है.

Undefined
Sidharth-kiara wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनीं कियारा आडवाणी! 2
क्या सच में सिद्धार्थ -कियारा आडवाणी की शादी ओटीटी पर दिखाई जाएगी?

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर काफी बज है. अमेजन प्राइम वीडियो ने दोनों की एक तसवीर पोस्ट की है, जो फिल्म शेरशाह से ली गई है. इस तसवीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खबरें तेज हो गई कि कपल अपनी शादी की डॉक्युमेंट्री ओटीटी को बेच दिए है. हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और इसके पीछे का सच बताते है. एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, “सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की फिल्म के अधिकार ओटीटी को नहीं बेचे हैं. यह शेरशाह जोड़े के लिए सिर्फ एक प्रशंसा पोस्ट है और इससे ज्यादा कुछ नहीं.” बता दें कि 6 फरवरी को सात फेरे लेने वाले है.

मुंबई में होगा रिसेप्शन

सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर में शादी के बाद अपने उद्योग मित्रों और सहयोगियों के लिए मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे.

सूर्यगढ़ पैलेस में कपल लेंगे सात फेरे

सिद्धार्थ और कियारा की धमाकेदार शादी राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. महल किसी सपने से कम नहीं है. फाइव स्टार होटल हर तरफ रॉयल टच देता है. बताया जा रहा है कि जिस कमरे को शादी के लिए बुक किया गया है, उसके एक रात का किराया 1 लाख 30 हजार रुपये है.

कियारा आडवाणी पहनेंगी मनीष मल्होत्रा का लहंगा 

कुछ दिनों पहले कियारा को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया था. ऐसा कहा गया था कि वो अपने लहंगे के फिटिंग के लिए वहां गई थी. इस बारे में जब मनीष से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

गेस्ट के लिए खास इंतजाम

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के मेहमान कथित तौर पर 3 फरवरी से ही जैसलमेर में आने लगे है. कपल ने मेहमानों के लिए मजेदार गतिविधियों के लिए एक डेजर्ट सफारी टूर और फूड स्टॉल की व्यवस्था की है. उन्होंने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए उपहार के रूप में एक स्पा वाउचर भी शामिल किया है.

सिद्धार्थ-कियारा शादी में होगी कड़ी सिक्योरिटी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा की शादी में कड़ी सिक्योरिटी होगी. शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन को शादी में सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के जिम्मा दिया गया है.

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के मेहमानों की लिस्ट

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रैंड वेडिंग में उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे. शादी में शाहिद कपूर, मीरा कपूर, करण जौहर, रोहित शेट्टी, वरुण धवन जैसे कुछ बी-टाउन दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.

कियारा के हाथों में मेहंदी लगाएंगी वीना नागदा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. कपल ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है. बॉलीवुड मेहंदी कलाकार वीना नागदा मेहंदी के लिए राजस्थान पहुंच चुकी है. उन्होंने अपनी एक तसवीर पोस्ट कर लिखा था कि वो राजस्थान जा रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें